स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 12 का बहुत जल्द आगाज होने वाला है. शो के प्रोमो शेयर किए जा रहे हैं. इनमें से एक प्रोमो वीडियो है टीवी की मोस्ट फेवरेट बहू प्रज्ञा (सृति झा) का. जी हां, कुमकुम भाग्य की प्रज्ञा, जो इस बार खतरों के खेलने निकली हैं.
प्रज्ञा का ऐसा अंदाज पहले नहीं देखा होगा
सृति झा का प्रोमो देखने के बाद फैंस ने शो का विनर भी घोषित कर दिया है. वो कोई और नहीं बल्कि सृति झा हैं. प्रोमो में सृति का बेखौफ और धाकड़ अंदाज देखने को मिलता है. सीजन 11 याद है ना? कैसे दिव्यांका त्रिपाठी ने बिना डरे मगरमच्छ को हाथ से पकड़ा था. दिव्यांका के इस निडर एटिट्यूड ने उन्हें मगर रानी का टैग दिलाया. पर अब लगता है ये टैग दिव्यांका से सृति झा को शिफ्ट हो गया है.
सृति का फीयरलेस अंदाज
प्रोमो में सृति झा फीयरलेस होकर मगरमच्छ को पकड़ते हुए ले जा रही हैं. सृति का ये अंदाज देख वहां मौजूद कंटेस्टेंट्स हक्के बक्के रह गए हैं. वो उछल उछलकर तालियां बजा रहे हैं. दूसरे एक सीन में एक्ट्रेस हवा से समंदर में कूदती दिखती हैं, पतली रस्सी पर बिना सहारे के चलते दिख रही हैं. वाकई में सृति के इस टैलेंट को देख हर कोई हैरान है. सृति ने तो शो देखने की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.
एक किलर जिसने किया अपनी मां का कत्ल, फिर लाश के साथ किया वो काम जो रोंगटे खड़े कर देगा
वैसे इन खतरनाक स्टंट्स को करने में उन्हें मम्मी याद आ गई है. वे प्रोमो वीडियो में कहती हैं- खतरों से खेलने की थी मेरी विश, जिसके लिए करना पड़ा मगरमच्छ को किस, सांप ने किया हिस्स, मम्मी को किया मिस. सृति झा का ये प्रोमो देखने के बाद फैंस ने उन्हें सीजन 12 की विनर बता दिया है. सृति झा ने जिस तरह से मगरमच्छ को उठाया है उसने लोगों का दिल जीत लिया है. फैंस को सृति पर प्राउड है. उनका मानना है कि सीजन 12 में सृति आग लगा देंगी.
आपका क्या कहना है सृति की इस डेयरिंग पर?
aajtak.in