टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर एक बार फिर से पॉपुलर टीवी सीरियल छोटी सरदारनी में संध्या के रोल से वापसी कर रही हैं. कृतिका ने अपने रोल संध्या ने बारे में बताते हुए कहा “संध्या जो है वो मेहर की कमी पूरी कर रही है और संध्या ही वजह है जो मेहर यहां नहीं है. मेहर की गैरमौजूदगी में संध्या उनके घरवालों और बच्चों को संभल रही है. मेरा करैक्टर पॉजिटिव है लेकिन उसकी भी कुछ मजबूरी है जो वो यहां फंस गई है और वो मजबूरी कैसे बहार आएगी और क्यों उसने मेहर की जगह ली, जब स्टोरी रिवील होगी तब लोगों को देखने में और भी ज्यादा मजा आएगा.
कैसे हुईं शो के लिए तैयार-
कृतिका से जब पूछा कि उन्होंने इस किरदार के लिए हामी कैसे भरी तो उनका कहना है “राजेश जी का शो है और मैं उनके साथ काम कर चुकी हूं. इसके अलावा छोटी सरदारनी खुद में एक बहुत बड़ा ब्रांड है जो शो की कास्ट ने बनाया है और मैं इस शो में केमियो कर रही हूँ. मेरा रोल छोटा है लेकिन धमाकेदार है. शो इतना अच्छा है, लोग इतने अच्छे हैं और चैनल भी अच्छा है इसलिए मैं ये रोल प्ले करने के लिए मान गई.”
आगे कृतिका ने अपने को-एक्टर्स संग शूट एक्स्पेरिंस शेयर करते हुए कहा “एक्चुअली मुझे लग ही नहीं रहा है की मैं यहां पर नई हूं, यहां पर बच्चे बहुत क्यूट हैं, केके मैम के साथ मैंने काम किया जो मुझे बहुत अच्छा लगा, सरबजीत के साथ भी कम करने में मजा आ रहा है. साथ ही जो रोल हरलीन प्ले कर रही है शो में वो भी बहुत क्यूट है.”
कोरोना काल में शूटिंग करने पर कृतिका-
कोरोना का कहर फिर से देखने को मिल रहा है और ऐसे में शूट पर आना कम खतरनाक नहीं. इसपर बात करते हुए कृतका ने बताया कि इस सिचुएशन में उनके लिए ये शूट करना कैसे पॉसिबल हुआ. उन्होंने कहा- “क्योंकि मैं अकेली नहीं रहती पूरी फैमिली है मेरी तो थोड़ा टेंशन था लेकिन मेरे घर में एक बात अच्छी है की सभी एक्टर्स हैं, मेरे पति निकितिन भी शूट पर ही हैं. इनफैक्ट वो इंडिया में नहीं बल्कि इटली में शूट कर रहे हैं और उन्होंने उनका बर्थडे भी इटली में अपनी शूटिंग कास्ट के साथ मनाया. बाकि सेट पर हम सारे प्रिकॉशन्स तो ले ही रहे है.”
पूजा त्रिवेदी