Krishna Janmashtami 2022 Special: रामानंद सागर का शो ' श्री कृष्णा', टीवी के उन चुनिंदा शोज में से एक है, जिन्होंने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. टीवी पर पहली बार 'श्री कृष्णा' शो साल 1993 में टेलीकास्ट हुआ था. रामानंद सागर द्वारा बनाए गए इस सीरियल के 221 एपिसोड प्रसारित किए गए थे. यह सीरियल इतना पॉपुलर हुआ कि इसे कई बाकी चैनल्स के अलावा विदेशों में भी ऑनएयर किया गया. कई सालों बाद भी शो के किरदार लोगों के जहन में ताजा हैं. जन्माष्टमी के खास मौके पर आइए आपको 'श्री कृष्णा' की स्टारकास्ट से मिलाते हैं.
सर्वदमन डी. बनर्जी
रामानंद सागर के शो 'श्री कृष्णा' में सर्वदमन डी. बनर्जी ने कृष्ण का किरदार निभाया था. उन्होंने इस किरदार को इतनी सच्चाई से अदा किया था कि आज भी लोग उन्हें उनके कृष्ण के रोल के लिए याद करते हैं. सर्वदमन डी बनर्जी ने कृष्ण के किरदार को खुद में बसा लिया था. हालांकि, वे अब शोबिज को अलविदा कहकर सादगी से अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं. सर्वदमन डी. बनर्जी ऋषिकेश में मेडिटेशन की क्लास लेते हैं. इसके अलावा वे एनजीओ भी चलाते हैं, जहां गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है.
स्वप्निल जोशी
मराठी सुपरस्टार स्वप्निल जोशी ने सीरियल 'श्री कृष्णा' में युवा कृष्ण का किरदार निभाया था. उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में कई खास रोल किए हैं. स्वप्निल जोशी कॉमेडी शो कॉमेडी सर्कस और पापड़ पोल में भी दिख चुके हैं. स्वप्निल मराठी सिनेमा में काफी एक्टिव हैं. स्वप्निल अब वेब सीरीज में अपना लक आजमा रहे हैं.
दीपक दुलकर
श्री कृष्णा सीरियल में बलराम का किरदार दीपक दुलकर ने निभाया था. एक्टर बनने से पहले दीपक क्रिकेटर भी रह चुके हैं. वे मुंबई अंडर 19 टीम के लिए क्रिकेट खेलते थे. लेकिन चोट लगने की वजह से उन्हें क्रिकेट को छोड़ना पड़ा. इसके बाद उन्होंने एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की और खूब नाम कमाया.
पिंकी पारेख
एक्ट्रेस पिंकी पारेख ने सीरियल 'श्री कृष्णा' में रुक्मिणी का किरदार निभाया. इस शो के अलावा पिंकी ने कई शोज में शानदार काम करके लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई. साल 2021 में पिंकी ने "Moti Baa Ni Nani Vahu" शो में लीड रोल प्ले किया था.
श्वेता रस्तोगी
इस शो में छोटी राधा का किरदार निभाकर श्वेता रस्तोगी लोगों के दिलों में बस गई थीं. श्वेता मेरठ की रहने वाली हैं, लेकिन वे अब अपने पति के साथ मुंबई में ही रहती है. वे 4 साल की उम्र से टीवी सीरियल्स में काम कर रही हैं और अब तक एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं. हाल फिलहाल में श्वेता सिया के राम सीरियल में अहिल्या के रोल में दिखीं और 2018 में इंटरनेट वाला लव, श्री गणेश जैसे कई शोज में भी दिखाई दीं.
विलास राज
श्री कृष्णा सीरियल में कंस का रोल विलास राज ने निभाया था. उन्होंने इस किरदार में अपनी लाजवाब एक्टिंग से जान डाल दी थी. एक्टर के कंस के रोल को आज भी याद किया जाता है. कंस के रोल में विलास राज ने अपनी दमदार अदाकारी का नमूना पेश किया था. लेकिन अब वो इस दुनिया में नहीं हैं. उनका देहांत हो चुका है. इस बात की जानकारी एक इंटरव्यू में स्वप्निल जोशी ने दी थी.
संदीप मोहन
रामानंद सागर के श्री कृष्णा सीरियल में अर्जुन का किरदार संदीप मोहन ने निभाया था. उन्होंने इसी शो से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. शो बहुत बड़ा हिट हुआ था. इसके बाद उन्होंने कई दूसरे सीरियल्स और फिल्मों में भी काम किया. साल 2015 में उन्होंने सीरियल सिया के राम में गुरु वशिष्ठ का रोल प्ले किया था.
aajtak.in