टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' 10 सितंबर से शुरू हो रहा है. फैन्स इस शो के नए सीजन के लिए तैयार हैं. दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होने वाला है. कपिल शर्मा को पहले वीकेंड एपिसोड में अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह ज्वॉइन करने वाले हैं. 'द कपिल शर्मा शो' का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके पीछे का कारण ने कीकू शारदा का रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट का मजाक उड़ाना.
वायरल हो रहा प्रोमो वीडियो
कपिल शर्मा के शो के नए प्रोमो में कीकू शारदा एक महिला के रूप में नजर आ रहे हैं जो धोबी है. वह रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट का मजाक उड़ाती है. कीकू शारदा, अक्षय कुमार से पूछते हैं कि क्या वह रणवीर सिंह के दोस्त हैं? अक्षय कुमार हामी में सिर हिलाते हैं. इसपर कीकू शारदा कहते हैं कि हमारी तरफ से सॉरी बोल दीजिएगा. हम कपड़े पहुंचाने में थोड़ा लेट हो गए. कोई आकर उनका बिना कपड़ों में फोटो ले लिया. कीकू शारदा की यह बात सुनकर कपिल शर्मा समेत वहां मौजूद स्टार्स ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं. साथ ही ऑडियन्स भी कीकू शारदा के इस एक्ट को काफी एन्जॉय करती है.
जानकारी के लिए बता दें कि रणवीर सिंह ने एक पॉपुलर मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया था. रणवीर के खिलाफ IPC की धारा 509, 292, 294, आईटी एक्ट के सेक्शन 67A के तहत केस दर्ज हुआ है. NGO चलाने वाले ललित श्याम ने रणवीर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. उनका आरोप है रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरें देखने के बाद महिलाओं की भावनाएं आहत हुई हैं. उनकी मांग है कि ट्विटर और इंस्टाग्राम से रणवीर की न्यूड तस्वीरें हटाई जाएं.
रणवीर सिंह का ज्यादा सेलेब्स ने इस फोटोशूट के लिए सपोर्ट किया है. इसमें आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा, मसाबा गुप्ता, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, दीया मिर्जा, राम गोपाल वर्मा, पूनम पांडे का नाम शामिल है. न्यूड फोटोशूट को लेकर रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण उनकी सबसे बड़ी सपोर्टर हैं. खबरें हैं कि दीपिका इस मैगजीन फोटोशूट का हिस्सा शुरुआत से थीं. दीपिका को यह कॉन्सेप्ट काफी पसंद आया था.
aajtak.in