KKK 11: श्वेता तिवारी पर भड़कीं निक्की तंबोली, कहा 'वो मुझसे जलती हैं'

श्वेता कहती हैं कि निक्की विनिंग टीम का हिस्सा हैं इसल‍िए अभी तक सुरक्ष‍ित हैं. श्वेता के इस बयान पर निक्की भड़क गईं और कहा 'उसका दिमाग खराब है, मुझे लगता है वो मुझसे जलती है.

Advertisement
श्वेता तिवारी-निक्की तंबोली श्वेता तिवारी-निक्की तंबोली

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 09 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST
  • श्वेता ने निक्की को बताया अंडर-परफॉर्मर
  • श्वेता पर भड़कीं निक्की तंबोली
  • बोलीं मुझसे जलती हैं श्वेता

खतरों के ख‍िलाड़ी 11 में कंटेस्टेंट्स का एक्शन और डर से उनका सामना लोगों को पसंद आ रहा है. हर एक कंटेस्टेंट अपने अपने तरीके से टास्क को पूरा करने की कोश‍िश कर रहा है. बीते दिनों शो के एप‍िसोड में श्वेता की टीम और राहुल की टीम एक-दूसरे से कंपीट करते दिखे. टास्क में राहुल की टीम ने टास्क जीता, वहीं श्वेता को एल‍िमिनेशन स्टंट में दो कंटेस्टेंट का नाम लेने को कहा गया. जब श्वेता ने वरुण सूद और अर्जुन बिजलानी का नाम लिया तो इसपर विशाल आद‍ित्य सिंह और निक्की तंबोली ने आपत्त‍ि जताई. 

Advertisement

श्वेता ने वरुण सूद और अर्जुन बिजलानी का नाम लिया. उन्होंने अपने फैसले पर सफाई देते हुए कहा कि विशाल सिंह इस सीजन के टास्क को छोड़ने वाले पहले शख्स थे इसल‍िए उन्होंने विशाल का नाम नहीं लिया. आगे उन्होंने कहा कि निक्की तंबोली ने शुरुआत से ही खराब परफॉर्मेंस दी है पर फिर भी इस शो का हिस्सा हैं.

राकेश बापत ने क्यों लिया बिग बॉस में हिस्सा, क्या है एक्टर की स्ट्रेटेजी?

निक्की ने कहा श्वेता जलती हैं उनसे 

आगे श्वेता कहती हैं कि निक्की विनिंग टीम का हिस्सा हैं इसल‍िए अभी तक सुरक्ष‍ित हैं. श्वेता के इस बयान पर निक्की भड़क गईं और कहा 'उसका दिमाग खराब है, मुझे लगता है वो मुझसे जलती है. जब मैंने अभ‍िनव शुक्ला के साथ वॉटर स्टंट किया तब भी उन्होंने मुझे अप्रीस‍िएट नहीं किया क्योंकि उन्हें लगता ही नहीं कि निक्की भी परफॉर्म कर सकती है.'

Advertisement

BB OTT: फाइनेंशियल क्राइसिस की वजह से शो में शामिल हुईं रिद्धिमा पंडित? एक्ट्रेस ने खोला राज

दिव्यांका ने किया श्वेता का सपोर्ट 

श्वेता का सपोर्ट करते हुए दिव्यांका त्रिपाठी, निक्की से बेहद प्यार भरे तरीके से उन्हें ताना मारती हैं. दिव्यांका कहती हैं 'तू बहुत क्यूट है, तुझसे लड़ने का भी मन नहीं कर रहा है.' आगे शो में आस्था गिल और अभिनव शुक्ला एल‍िमिनेशन टास्क में एक-दूसरे से कंपीट करते नजर आए. इस टास्क में आस्था हार गईं और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. टास्क के अंत में होस्ट रोह‍ित शेट्टी ने श्वेता के फैसले को गलत बताया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement