जेठालाल की सास का किरदार निभाना चाहती हैं केतकी दवे, बताई वजह

आजतक से खास बातचीत में केतकी दवे ने बताया कि 'कई साल पहले भी ये बात की अफवाह उड़ी थी कि दयाबेन की मां मैं ही हूं. ये बात मुझे छोड़कर पूरी दुनिया को पता थी. लेकिन अगर मुझे दया बेन की मां का किरदार मिलेगा तो मैं जरूर करना चाहूंगी और मुझे बहुत मजा भी आएगा.

Advertisement
केतकी दवे केतकी दवे

विशाल शर्मा

  • मुंबई,
  • 18 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

तारक मेहता में दयाबेन जब भी अपनी मां से बात करती है तो जेठालाल के घर में एक अलग-सा माहौल बन जाता है. दया की मां जेठालाल का नया-नया नामकरण करती है, जिससे जेठालाल कई बार दया से गुस्सा हो जाते हैं. जुलाई महीने के अंत में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को 13 साल पूरे होने जा रहे हैं. इन 13 सालों में दयाबेन को उनकी मां से बात करते तो दिखाया गया है लेकिन उनकी मां कभी टीवी पर नजर नहीं आई हैं. दया की मां के शो में आने की चर्चा कुछ समय पहले हुई भी थी, लेकिन बाद में किसी कारण वह नहीं हो पाया था. उस वक्त कहा जा रहा था कि दया की मां के रूप में फैंस केतकी दवे को देखना चाहते हैं. अब केतकी ने इस बारे में बात की है. 

Advertisement

दया की मां का किरदार करना चाहती हूं

आजतक से खास बातचीत में केतकी दवे ने बताया कि 'कई साल पहले भी ये बात की अफवाह उड़ी थी कि दयाबेन की मां मैं ही हूं. ये बात मुझे छोड़कर पूरी दुनिया को पता थी. लेकिन अगर मुझे दया बेन की मां का किरदार मिलेगा तो मैं जरूर करना चाहूंगी और मुझे बहुत मजा भी आएगा.

केतकी दवे के आ रा रा रा की कहानी 

केतकी दवे गुजराती थियटर से हैं और उन्होंने काफी गुजराती ड्रामा और टेलीविजन शोज संग फिल्मों में काम किया हुआ है. केतकी दवे का जन्म भी फिल्मी फैमिली में हुआ था. उनकी मां सरिता जोशी का नाम गुजराती और हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री में काफी मशहूर है. केतकी दवे की पहचान उन्हें क्योंकि सास भी कभी बहू थी में दकक्षा वीरानी के रूप में मिली थी. इस शो में उनका डायलॉग आ रा रा रा काफी फेमस हुआ था और लोगों की जुबान पर चढ़ गया था. आ रा रा रा डायलॉग को राइटर दिलीप रावल ने लिखा था. इस डायलॉग से ही केतकी दवे को पहचाना जाने लगा. फिल्म आमदनी अठनी खर्चा रुपया में के गाने में आ रा रा रा का इस्तेमाल किया गया था.

Advertisement

टेनिस प्लेयर Steffi Graf का वीडियो शेयर करके बोलीं स्मृति ईरानी, 'क्योंकि बहू भी कभी टेनिस फैन थी'

बचपन से ही एक्टिंग का था शौक

केतकी दवे ने बचपन का एक किस्सा बताते हुए कहा कि स्कूल के एक ड्रामा में उन्हें लीड किरदार उनकी आवाज के वजह से नहीं दिया गया था. लेकिन ड्रामा के बाद टीचर ने केतकी दवे की एक्टिंग की काफी तारीफ की थी. उसके बाद केतकी दवे ने अंदर से ठान लिया था कि उन्हें एक्टिंग ही करनी है. कई बार वह अपनी मां का मेकअप लगाकर मां के डायलॉग बोला करती थीं क्योंंकि यह उन्हें अच्छा लगता था. 

लेकिन मां सरिता जोशी ने केतकी को समझाया था कि ड्रामा और एक्टिंग में काफी स्ट्रगल है और केतकी से यह नहीं हो पाएगा. बचपन में  केतकी ने अपनी मां  से कह दिया कि मैं डॉक्टर बनूंगी और यह सुन कर सरिता जोशी बहुत खुश हुई थीं. लेकिन 15 साल के उम्र में केतकी दवे ने मां से कहा कि जो भी हो मैं  अपना करियर एक्टिंग से ही करूंगी और यह सुन कर सरिता जोशी हैरान हो गई थीं. हालांकि वह अपनी बेटी का दिल नहीं तोड़ सकती थीं और इसी तरह केतकी को एक्टिंग करने की इजाजत मिली थी.

Advertisement

अगले जन्म मुझे माइकल जैक्सन जैसे बनना है 

केतकी दवे ने कहा कि भगवान अगले जन्म में मुझे माइकल जैक्सन जैसे बनना है. उन्होंने कहा कि उन्हें सिंगिंग और साथ में डांसिंग भी करनी है. केतकी दवे को डांस का बहुत शौक है. उन्होंने कहा - 45 साल की उम्र में मैंने गाना और डांस का शौक पूरा करना है. केतकी दवे से यह भी कहा कि जिस तरह टेलीविजन पर शो के सीक्वल आ रहे हैं. जैसे प्रतिज्ञा, साथिया और ससुराल सिमर का, ऐसे भी इनके क्योंकि सास भी कभी बहू थी का सीक्वल भी आना चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement