KBC: कर्मवीर एपिसोड में साइकिल वाली दीदी, अनुष्का-वरुण होंगे गेस्ट

KBC का कर्मवीर स्पेशल शुक्रवार को ऑन एयर होगा. इसमें कंटेस्टेंट के रूप में पद्मश्री सुधा वर्गीस होंगी. शो का प्रोमो ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसमें सुधा ने अपने अनुभव और काम के बारे में बताया है.

Advertisement
कौन बनेगा करोड़पति कौन बनेगा करोड़पति

पुनीत उपाध्याय

  • मुंबई,
  • 21 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

कौन बनेगा करोड़पति के साथ एक बार फिर से प्रतिभागी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. अमिताभ बच्चन के इस गेम शो का ये 10वां सीजन है. इसमें ना जाने कितने कंटेस्टेंट आते हैं. कुछ बड़ी रकम जीतते हैं तो कुछ लोगों का दिल जीतने में कामयाब होते हैं. ऐसी ही एक शख्सियत KBC में आने जा रही हैं.

KBC का कर्मवीर स्पेशल शुक्रवार को ऑन एयर होगा. इसमें कंटेस्टेंट के रूप में पद्मश्री सुधा वर्गीस होंगी. शो का प्रोमो सोनी टीवी द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसमें सुधा ने अपने अनुभव और काम के बारे में बताया है.  

Advertisement

इस बार के शो में स्पेशल गेस्ट के रूप में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा आएंगे. दोनों अपनी फिल्म सुई-धागा के प्रमोशन के सिलसिले में शो पर दस्तक देंगे. प्रोमो में अमिताभ बच्चन, अनुष्का और वरुण का जोरदार स्वागत करते हुए नजर आए. इसके बाद अमिताभ ने अनुष्का से विराट को लेकर कुछ मजाकिया बातें भी कीं.

वरुण और अनुष्का की फिल्म सुई-धागा मेड इन इंडिया कॉन्सेप्ट पर आधारित है. ये एक गांव की कहानी है. वरुण धवन और अनुष्का शर्मा मुख्य किरदार में हैं. इसके अलावा फिल्म में रघुवीर यादव भी एक अहम रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे. फिल्म 28 सितंबर, 2018 को रिलीज की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement