टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की गुरुवार को शुरुआत कंटेस्टेंट्स दिव्या सहाय के साथ हुई. दरअसल, बुधवार को जैसे ही दिव्या ने हॉटसीट तक का सफर तय किया था, तभी हूटर बज गया था और उस दिन का खेल खत्म हो गया था. बता दें कि दिव्या सहाय छह लाख 40 हजार रुपये जीतकर लेकर गईं. 12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल पर दिव्या सहाय ने खेल को क्विट करने का फैसला लिया.
यह था प्रश्न
कन्फेशन्स ऑफ द स्वदेशी रिफॉर्मरः माय इयर्स ऐस फाइनेंस मिनिस्टर, भारत के किस पूर्व वित्त मंत्री का वृतांत है?
- यशवंत सिन्हा
- जसवंत सिंह
- पी चिदंबरम
- मनमोहन सिंह
इस सवाल का सही जवाब था यशवंत सिंह. बता दें कि दिव्या सहाय को खेल के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ कई बार फ्लर्ट करते देखा गया. हॉटसीट पर बैठने के दौरान कंटेस्टेंट दिव्या सहाय, अमिताभ से कहती हैं- मुझे आपकी बहूरानी से बहुत जलन होती है. अमिताभ कहते हैं- काहे जलती हैं आप उनसे. आगे दिव्या वजह बताती हैं- सौ साल में कोई लड़की इतनी खूबसूरत पैदा होती है. अब दिव्या की जलन ही सही पर थी तो ये ऐश्वर्या की तारीफ. दिव्या की ये बात सुनकर अमिताभ उन्हें धन्यवाद देते हैं.
कंटेस्टेंट ने अमिताभ से कहा 'आपकी बहू रानी से जलन होती है', वजह सुन एक्टर ने कहा धन्यवाद
ऐश्वर्या राय ने हाल ही में पेरिस फैशन वीक 2021 में अपनी दिलकश अदाओं का जादू बिखेरा. इवेंट से उनकी तस्वीरें सामने आई हैं. सफेद लिबास में ऐश्वर्या ने रैंप वॉक किया था. ऐश्वर्या ने Le Defile L'Oreal Paris 2021 Womenswear Spring/Summer 2022 के लिए रैंप वॉक किया. ऐश्वर्या कई सालों से L'Oreal की ब्रांड एंबेडसर भी हैं.
aajtak.in