अमिताभ ने फोन में किस नाम से सेव कर रखा है पत्नी जया का नंबर, शो पर बताया

कंटेस्टेंट से पर्सनल लाइफ के बारे में बातचीत करते हुए अमिताभ बच्चन ने खुद का भी एक इंटरेस्टिंग किस्सा शेयर किया.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

कौन बनेगा करोड़पति का 11वां सीजन काफी सफल जा रहा है. हंसी-मजाक के बीच सवाल-जवाब का सिलसिला चलता रहता है और सभी इसका आनंद उठाते हैं. केबीसी के हालिया एपिसोड में प्रतिभागी सुमित तड़ियाल के साथ खेलते वक्त अमिताभ ने उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में पूछा. पर्सनल लाइफ के बारे में बातचीत करते हुए अमिताभ ने खुद का भी एक इंटरेस्टिंग किस्सा शेयर किया.

Advertisement

अमिताभ ने कंटेस्टेंट से पूछा क्या उनकी लव मैरिज हुई है. शख्स ने बताया कि हुई तो लव मैरिज है मगर उसे ऐसा दिखाया गया जैसे कि अरेंज मैरिज हो. आगे शख्स ने बताया कि उनकी पत्नी उन्हें सुनिये जी कह कर बुलाती हैं तो उन्होंने अपनी पत्नी का नाम फोन पर यही लिख रखा है. इसके बाद अमिताभ ने बताया कि उन्होंने भी जया बच्चन का नाम शॉर्ट में जेबी रखा हुआ है.

शो में आए कंटेस्टेंट की बात करें तो सुमित तड़ियाल पुलिस फोर्स में काम करतें हैं. पायलट बनना चाहते थे लेकिन बचपन में बुरी संगत में पड़ गए थे और उनका सपना अधूरा रह गया. केबीसी में इस पूरे हफ्ते दिवाली के खास मौके पर एक सोने का सिक्का और एक ओप्पो रीनो फोन सभी कंटेस्टेंट को तोहफे में दिया जाएगा.

Advertisement

इस बात पर बिग-बी ने किया कंटेस्टेंट का सपोर्ट

साथ ही जब सुमित ने कहा कि गलती किसी की भी हो माफी घर में उन्हें ही मांगनी पड़ती है तो अमिताभ ने तुरंत उनका सपोर्ट किया और कहा कि ये बात आपने सही कही. गलती पति की हो या पत्नी की, माफी पति को ही आखिर में मांगनी पड़ती है. अमिताभ बच्चन ने बताया कि इस हफ्ते केबीसी पर दिवाली फेस्टिव वीक चलेगा जिसमें हर कंटेस्टेंट को एक ओप्पो फोन और एक सोने का सिक्का दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement