KBC 14 updates: रोलओवर कंटेस्टेंट बने गुजरात के विमल, क्या दे पाएंगे 50 लाख के सवाल का सही जवाब?

KBC 14 latest updates: आयुष शर्मा के साथ खेल आरंभ हुआ है. यह गेम में रोलओवर खिलाड़ी रहे. आयुष गर्ग घर 75 लाख रुपये जीतकर लेकर गए. इसके बाद हॉट सीट पर गुजरात के विमल आए, जिन्होंने खेल को आगे बढ़ाया.

Advertisement
केबीसी 14 केबीसी 14

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

KBC 14 latest updates in hindi: कौन बनेगा करोड़पति 14 का आगाज हो चुका है. मंगलवार के एपिसोड में रोलओवर कंटेस्टेंट आयुष गर्ग हैं. अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर गेम के रूल्स समझाते हुए आयुष गर्ग के साथ खेल की शुरुआत की है. नई दिल्ली से आए 27 साल के कंटेस्टेंट आयुष गर्ग 75 लाख रुपये जीतकर गए हैं. इनके बाद हॉट सीट पर गुजरात के विमल नारणभाई आए. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर इन्होंने खेल आरंभ किया. अबतक वह 20 हजार रुपये जीत चुके हैं. 50 लाख का सवाल विमल खेलेंगे. यह जीत पाते हैं या नहीं, यह तो आने वाले एपिसोड में पता लगेगा. पढ़ें मंगलवार के एपिसोड के अपडेट्स...

Advertisement

20 हजार के लिए सवाल
लोग इनमें से किस मॉन्यूमेंट को सलाम कर रहे हैं? इस सवाल में एक वीडियो क्लिप दिखाई गई थी. विकल्प थे इंडिया गेट, चारमिनार, राजघाट या फिर जलियांवाला बाग मेमोरियल. इसका सही जवाब था इंडिया गेट.

10 हजार के लिए सवाल
इनमें से किसके नाम में 'प्रदेश' जोड़ने से आपको एक भारतीय राज्य का नाम नहीं मिलेगा? उत्तर, आंध्र, पूर्वांचल या फिर अरुणाचल. इसका सही जवाब था आंध्र.

5 हजार के लिए सवाल
घरेलू उपयोग में इनमें से किसका डब्बा आमतौर पर लाल रंग का होता है? केरोसीन, चीनी, नमक या फिर एलपीजी. इसका सही जवाब था अलपीजी.

3 हजार के लिए सवाल
आईपीएल 2022 में, इनमें से कौन विजेता टीम के कप्तान थे? इस सवाल के लिए इमेजेज दिखाई गईं. विकल्प ए, विकल्प बी, विकल्प सी या फिर विकल्प डी. इसका सही जवाब है विकल्प ए.

Advertisement

ऑडियन्स के लिए Eco क्वेश्चन ऑफ द डे का सवाल यह था
आप इनमें से किस शहर के साथ रानी लक्ष्मीबाई को जोड़ेंगे? कोल्हापुर, मैसूर, जूनागढ़ या फिर झांसी. इसकी सही जवाब है झांसी. 

2 हजार के लिए सवाल
इनमें से कौन सा पेय दूध-आधारित सामग्री से बनता है? नींबू पानी, लस्सी, जल जीरा या फिर आम पन्ना. इसका सही जवाब था लस्सी.

एक हजार के लिए सवाल
एक लोकप्रिय टेलीविजन के धारावाहिक के शीर्षक के अनुसार, तारक मेहता का चश्मा कैसा है? सीधा, उल्टा, मुड़ा हुआ या झुका हुआ. इसका सही जवाब था उल्टा.

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सवाल
1928 में भारत में आए एक कमीशन के के विरुद्ध लगाए गए इस नारे को पूरा करेंः __ गो बैक! जॉन, एडम, साइमन या फिर जॉर्ज. इसका सही जवाब था साइमन.

इनमें से क्या केरल में 'मालाबार' क्षेत्र का सबसे अच्छा वर्णन करता है? तट, पर्वत, समुद्र या फिर नदी. इसका सही जवाब था तट.

आपराधिक जांच प्रक्रिया के किस हिस्से में एक दस्तावेज बनता है, जिसके नाम का अर्थ होता है, 'पांच लोगों द्वारा निरीक्षण का रिकॉर्ड'? दरख्वास्त, खाप, प्राथमिकी या पंचनामा. इसका सही जवाब था पंचनामा.

विमल नारणभाई कामबड़ ने सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई है. विमल गुजरात से हैं. यह गुजरात कोर्ट में कर्मचारी हैं.

Advertisement

एक करोड़ का सवाल
वो कौन सा पर्वत था, जिस पर पहली बार किसी व्यक्ति ने 8 हजार से ऊपर की चोटी की चढ़ाई की थी? अन्नपूर्णा, ल्होत्से, कंचनजंघा या फिर मकालू. इसका सही जवाब था अन्नपूर्णा.

आयुष ने इस सवाल का जवाब ल्होत्से दिया था जो कि गलत था.  

आयुष गर्ग पहले कंटेस्टेंट बने हैं, जिन्होंने 75 लाख रुपये यानी धन अमृत द्वार की धनराशि जीती है. जब आयुष ने यह धनराशि जीती तो पूरे स्टूडियो में दर्शकों की तालियों की गूंज थी. कंपैमियन के रूप में आईं गर्लफ्रेंड बेहद खुश हुईं. दोस्त की आंखों में आंसूं आ गए.  

75 लाख रुपये के लिए सवाल
धन अमृत का सवाल आयुष खेल रहे हैं. सवाल इस प्रकार है- 1974 में जब भारतीय टीम ने देश से सैद्धांतिक रूप से खेलने से इनकार किया, तब किस देश ने बिना मैच खेले, डेविस कप फाइनल्स जीत लिया था? चीन, अफगानिस्तान, इजराइल या साउथ अफ्रीका. इसका सही जवाब था साउथ अफ्रीका.

आयुष के पास कोई लाइफलाइन नहीं थी, फिर भी उन्होंने इसका सही जवाब दिया.  

50 लाख रुपये के लिए सवाल
जब आप फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजे से प्रवेश करते हैं तो इनमें से किसका मकबरा आपके सामने होगा? हुमायूं, सलीम चिश्ती, मिर्जा गालिब या फिर जहांगीर. इसका सही जवाब था सलीम चिश्ती.

Advertisement

25 लाख रुपये के लिए सवाल
वर्ल्ड वॉर 2 में, फ्रांस के उत्तर में स्थित किस जगह से, लगभग 300 भारतीय सैनिकों को भी ऐलाइज द्वारा 'ऑपरेशन डाइनामो' के तहत बचाया गया था? डनकर्क, नॉरमंडी, रुआं या फिर लील. इसका सही जवाब था डनकर्क. 

12 लाख 50 हजार रुपये के लिए सवाल
2022 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी, पीसी मोदी, इनमें से किस निकाय के महासचिव हैं? राज्य सभा, लोक सभा, प्रधानमंत्री कार्यालय या फिर राष्ट्रपति सचिवालय. इस सवाल का जवाब देने के लिए आयुष ने फोन अ फ्रेंड लाइफलाइन का इस्तेमाल किया है. अपेक्षित सोलंकी को उन्होंने चुना जो आयुष के दोस्त हैं. प्रश्न का दोस्त सही जवाब नहीं दे पाए हैं. ऐसे में आयुष ने 50-50 लाइफलाइन ली. दो विकल्प बचे. राज्य सभा और प्रधानमंत्री कार्यालय. आयुष ने इसका जवाब राज्य सभा कहा जो कि सही जवाब था. 

6 लाख 40 हजार के लिए सवाल
आयुष के लिए 17वें प्रश्न यानी 7.5 करोड़ रुपये का द्वार खुल चुका है. 6 लाख 40 हजार का कुछ यूं था सवाल- यदि आप चंद्रमा पर एक हथौड़ा और एक पंख को एक साथ एक ही ऊंचाई से छोड़ते हैं तो इनमें से क्या होगा? दोनों स्पेस में बह जाएंगे, पंथ तेजी से गिरेगा, दोनों एक ही साथ सतह पर पहुंचेंगे या फिर हथौड़ा तेजी से गिरेगा. इसका सही जवाब था दोनों एक ही साथ सतह पर पहुंचेंगे.

Advertisement

3 लाख 20 हजार रुपये के लिए सवाल
केशव गुहा की पुस्तक 'एक्सीडेंटल मैजिक' में, चार मुख्य किरदार किस बुक सीरीज के बहुत बड़े प्रशंसक होते हैं? ट्वाइलाइट, द हंगर गेम्स, हैरी पॉटर या फिर पर्सी जैक्सन. इसका सही जवाब था हैरी पॉटर.

इस सवाल के लिए आयुष ने पहली लाइफलाइन ऑडियन्स पोल ली थी. आयुष ने ऑडियन्स द्वारा दिया जवाब पर ही लॉक किया.

आयुष गर्ग अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शो में आए हैं. गर्लफ्रेंड कंपैनियन के रूप में आई हैं. आयुष 1 लाख 60 हजार रुपये जीत चुके हैं. अब अमिताभ बच्चन ने उनके सामने 3 लाख 20 हजार का सवाल रखा है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement