KBC: अपने लुक पर खास तैयारी करते हैं अमिताभ, लाखों में होती है सूट की कीमत

अमिताभ ने कई बार सेट पर चल रही शूट‍िंग से अपना लुक साझा किया है. इनमें अमिताभ हर बार सूट, ब्लेजर, टाई, फॉर्मल स्कार्फ, ब्रूच पिन लगाए पूरे परफेक्ट गेटअप में नजर आते हैं. पर, क्या आपको उनके इस परफेक्ट लुक के पीछे मेहनत के साथ-साथ बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ती है.

Advertisement
केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली,
  • 28 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

कौन बनेगा करोड़पति का 12वां (केबीसी 12) सीजन प्रसार‍ित होने वाला है. शो को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. केबीसी 12 में इस बार काफी कुछ बदलाव हुए हैं लेक‍िन कुछ चीजें पहले की तरह ही है. जो नहीं बदले उनमें से एक तो है शो का सेट और दूसरा शो के होस्ट अमिताभ बच्चन का अपीयरेंस. 

हर साल की तरह इस साल भी अमिताभ अपने ग्रैंड अपीयरेंस के साथ शो में दस्तक देने वाले हैं. अमिताभ ने कई बार सेट पर चल रही शूट‍िंग से अपना लुक साझा किया है. इनमें अमिताभ हर बार सूट, ब्लेजर, टाई, फॉर्मल स्कार्फ, ब्रूच पिन लगाए पूरे परफेक्ट गेटअप में नजर आते हैं. पर, क्या आपको उनके इस परफेक्ट लुक के पीछे मेहनत के साथ-साथ बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ती है. अमिताभ के इस स्पेशल गेटअप की कीमत लाखों में है. रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ के हर एपिसोड में उनके वार्डरोब की कीमत 10 लाख रुपए होती है. 

Advertisement

सूट के कपड़े से लेकर बटन तक इटली से किया जाता है इंपोर्ट
शो में अमिताभ की स्टाइलिस्ट प्रिया पाट‍िल ने भी उनके लुक पर चर्चा की थी. प्रिया ने बताया था कि थ्री पीस सूट का आईड‍िया नया है. ब्रूच पिन्स का आइड‍िया अमिताभ ने ही दिया था. ये आइड‍िया प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की रॉयल वेड‍िंग से आया था. इनके साथ एल्डरेज नॉट, ट्र‍िनिटी नॉट, रोज नॉट, रीसरेक्शन नॉट आद‍ि टाई नॉट्स एक्सपेरिमेंट किए गए थे. अमिताभ के सूट का कपड़ा इटली से मंगाया जाता है क्योंकि बिग बी को 120 थ्रेड काउंट वाले कपड़े पसंद हैं. यहां तक क‍ि सूट के बटन्स भी इंपोर्टेड हैं. 

बिग बी को पंसद हैं डीप कलर्स 
प्रिया ने अमिताभ की पसंद के बारे में बताते हुए कहा था कि बिग बी को क्लास‍िक लुक पसंद है और शो में यह फ‍िट बैठता है. उन्हें ब्लैक-वाइन जैसे डीप कलर्स पहनना पसंद है. इतनी बारीकी से पसंद किए गए कपड़ों में अमिताभ वाकई शानदार लगते हैं. हर बार उनकी ग्रैंड एंट्री उनके लुक के साथ और भी बड़ा रूप ले लेती है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement