अली को 'स्मॉल टाउन गुंडा' कहने पर ट्रोल हुईं कविता कौशिक, यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी

कव‍िता ने गुस्से में अली को स्मॉल टाउन गली का गुंडा कह दिया. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि अली गुंडों की तरह पीछे से बोलता, हूट‍िंग करता है. अली को गली का गुंडा कहना अली के फैंस को रास नहीं आया और कव‍िता के इस एट‍िट्यूड के लिए उन्हें ट्रोल कर दिया.

Advertisement
कव‍िता कौश‍िक-अली गोनी कव‍िता कौश‍िक-अली गोनी

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 23 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

बिग बॉस 14 में कव‍िता कौश‍िक और अली गोनी की लड़ाई बढुती नजर आ रही है. बिग बॉस के घर में इन दोनों कंटेस्टेंट्स की लेट एंट्री हुई लेक‍िन अब यही दो कंटेस्टेंट्स अपने झगड़ों की वजह से शो के सेंटर ऑफ अट्रैक्शन भी बन गए हैं. कव‍िता और अली की कई बार तू-तू मैं-मैं हुई और बात गाली-गलौच तक भी पहुंची है. हाल ही में कव‍िता ने अली को स्मॉल टाउन गली का गुंडा कह दिया था, जिसके लिए यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया. 

Advertisement

दरअसल शन‍िवार के एप‍िसोड में सलमान खान सभी घरवालों से जरुरत की दोस्ती के बारे में उनकी राय सुन रहे थे. इसी बीच कव‍िता और अली के बीच बहस शुरू हो गई. कव‍िता ने गुस्से में अली को स्मॉल टाउन गली का गुंडा कह दिया. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि अली गुंडों की तरह पीछे से बोलता, हूट‍िंग करता है. अली को गली का गुंडा कहना अली के फैंस को रास नहीं आया और कव‍िता के इस एट‍िट्यूड के लिए ट्रोल कर दिया. 

देखें: आजतक LIVE TV

एक यूजर ने लिखा-  'ये स्मॉल टाउन गुंडा क्या है जो कव‍िता कौश‍िक ने अली गोनी को कहा, और इसके बाद वे खुद को भी गांव की लड़की बताकर अपनी बात कवर करना चाह रही थीं. उन्हें सच में कुछ बोलने से पहले दो-तीन बार सोचना चाहिए कि क्या कहना है और क्या नहीं कहना है, फिर तो ये पहले हफ्ते में ही एजाज के लिए गैंगस्टर थीं'. 

Advertisement

 

 

एक और यूजर ने लिखा- 'कव‍िता कौश‍िक ने अली गोनी से कहा- स्मॉल टाउन के जो सबसे नल्ले फालतू लड़के होते हैं ये वो है. सच में कव‍िता कौश‍िक आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए. स्मॉल टाउन के लड़के होना कोई अनादर की बात नहीं है, तो बची इज्जत है ना वो भी खत्म करने गईं हैं मैडम'. 

एजाज को भला-बुरा कहने पर भी ट्रोल हो चुकी हैं कव‍िता 

इस तरह के कई और कमेंट्स कव‍िता को लेकर किए गए हैं. शो में दोनों के बीच लगातार बहसबाजी होती दिखती रहती है. जैस्म‍िन भसीन से भी कव‍िता की लड़ाई हो चुकी है. इससे पहले कव‍िता जब घर में पहली बार आईं थी तो उस वक्त भी एजाज खान की दोस्ती को लेकर उन्होंने काफी कुछ कहा था. उस वक्त भी वे ट्रोल हुईं थी. 

   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement