बिग बॉस 14 में कविता कौशिक और अली गोनी की लड़ाई बढुती नजर आ रही है. बिग बॉस के घर में इन दोनों कंटेस्टेंट्स की लेट एंट्री हुई लेकिन अब यही दो कंटेस्टेंट्स अपने झगड़ों की वजह से शो के सेंटर ऑफ अट्रैक्शन भी बन गए हैं. कविता और अली की कई बार तू-तू मैं-मैं हुई और बात गाली-गलौच तक भी पहुंची है. हाल ही में कविता ने अली को स्मॉल टाउन गली का गुंडा कह दिया था, जिसके लिए यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया.
दरअसल शनिवार के एपिसोड में सलमान खान सभी घरवालों से जरुरत की दोस्ती के बारे में उनकी राय सुन रहे थे. इसी बीच कविता और अली के बीच बहस शुरू हो गई. कविता ने गुस्से में अली को स्मॉल टाउन गली का गुंडा कह दिया. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि अली गुंडों की तरह पीछे से बोलता, हूटिंग करता है. अली को गली का गुंडा कहना अली के फैंस को रास नहीं आया और कविता के इस एटिट्यूड के लिए ट्रोल कर दिया.
एक यूजर ने लिखा- 'ये स्मॉल टाउन गुंडा क्या है जो कविता कौशिक ने अली गोनी को कहा, और इसके बाद वे खुद को भी गांव की लड़की बताकर अपनी बात कवर करना चाह रही थीं. उन्हें सच में कुछ बोलने से पहले दो-तीन बार सोचना चाहिए कि क्या कहना है और क्या नहीं कहना है, फिर तो ये पहले हफ्ते में ही एजाज के लिए गैंगस्टर थीं'.
एक और यूजर ने लिखा- 'कविता कौशिक ने अली गोनी से कहा- स्मॉल टाउन के जो सबसे नल्ले फालतू लड़के होते हैं ये वो है. सच में कविता कौशिक आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए. स्मॉल टाउन के लड़के होना कोई अनादर की बात नहीं है, तो बची इज्जत है ना वो भी खत्म करने गईं हैं मैडम'.
एजाज को भला-बुरा कहने पर भी ट्रोल हो चुकी हैं कविता
इस तरह के कई और कमेंट्स कविता को लेकर किए गए हैं. शो में दोनों के बीच लगातार बहसबाजी होती दिखती रहती है. जैस्मिन भसीन से भी कविता की लड़ाई हो चुकी है. इससे पहले कविता जब घर में पहली बार आईं थी तो उस वक्त भी एजाज खान की दोस्ती को लेकर उन्होंने काफी कुछ कहा था. उस वक्त भी वे ट्रोल हुईं थी.
aajtak.in