कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. शो में अमिताभ बच्चन ने अपने हमेशा के यूनीक अंदाज में दर्शकों और कंटेस्टेंट्स से मुलाकात की. इसी के साथ खेल की शुरुआत की गई. शो में झारखंड के युवा वैज्ञानिक व शिक्षक पहले कंटेंस्टेंट के तौर पर हॉट सीट पर खेल रहे हैं. ज्ञानराज सात करोड़ की धनराशि जीत पाएंगे या नहीं इसके लिए पढ़ते रहें अपडेट्स.
9 बजे से शुरू हुए शो डेढ़ घंटे तक चला जिसके बाद 10: 35 पर शो एंडिंग का हूटर बज गया. अमिताभ ने शो के अंत में अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की प्रोत्साहन से भरे कविता के साथ शो का अंत किया. मंगलवार को नेहा बाटला के साथ गेम जारी रहेगा.
नेहा बाटला एक वेटनरी डॉक्टर हैं. नेहा शो में अपने ससुर के साथ पहुंचीं. नेहा ने कहा कि वे शो में अपने ससुर के सपने को पूरा करने आई हैं. नेहा ने बताया कि केबीसी में भाग लेने के लिए उनके ससुर ने उन्हें बहुत प्रोत्साहित किया है.
अमिताभ ने 12वां सवाल पूछा. सवाल था- बाबरनामा किस भाषा में लिखी गई थी. इस सवाल का जवाब ज्ञानराज को पता नहीं था. इसका सही जवाब चगताई था, जिसे ज्ञानराज नहीं बता पाए. उन्होंने गलत जवाब दिया और 12 लाख रुपये जीतने से चूक गए. उन्होंने कुल 3 लाख 20 हजार रुपये जीते.
ज्ञानराज को 11वां सवाल रामानुजन के टैक्सी नंबर से जुड़ा पूछा गया था. इस सवाल पर उन्होंने अपना आखिरी लाइफ लाइन 50-50 प्रयोग किया. ज्ञानदार ने बाद में तुक्का लगाकर 1729 जवाब दिया जो कि सही था. इसी के साथ उन्होंने 6 लाख 40 रुपये जीत लिए.
शो में गेम के अलावा अमिताभ ने ज्ञानराज के लव लाइफ पर चर्चा की. ज्ञानराज ने बताया कि कॉलेज के समय उन्हें एक लड़की पसंद आई. जिस लड़की को ज्ञानराज पसंद करते थे, उसे उनके ही दोस्त ने प्रपोज कर दिया. जैसे ही ज्ञानराज ने उन्हें प्रपोज किया लड़की ने उन्हें थप्पड़ लगा दिया. इसके बाद ज्ञानराज थप्पड़ के डर से वापस अपनी पढ़ाई की ओर वापस मुड़ गए.
मां के ब्रेन हेमरेज की वजह से करियर को छोड़ मां की सेहत का ध्यान रखा. ज्ञानराज ने इसरो से आया हुआ ऑफर हाथ से जाने दिया. मां भी ज्ञानराज की तारीफ करती नजर आईं और कहा कि- 'मैं हमेशा अपने बच्चों को कहती हूं कि आज नहीं तो कल फल जरूर मिलेगा बस कर्म पर ध्यान रखो.'
शो में ज्ञानराज को जीतेंद्र के गाने नयनों में सपने के सिंगर को पहचानने का सवाल दिया गया. इस सवाल पर ज्ञानराज सिंगर को पहचान नहीं पाए और उन्होंने दो लाइफलाइन का इस्तेमाल किया.
भारत में किस रोग से इस स्लोगन का प्रयोग किया है 'दवाई भी और कड़ाई भी.' इसके चारों ऑप्शन दिए गए जिसका सही उत्तर D था जो है कोरोना वायरस था. दूसरा प्रश्न राखी का त्यौहार श्रावण मास के किस दिन मनाया जाता है. इसका सही उत्तर था- पूर्णिमा. दूसरे और तीसरे सवाल के बाद ज्ञानराज बने सबसे तेज और वे हॉट सीट पर बैठने वाले पहले कंटेस्टेंट बने.
केबीसी 13 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. अमिताभ ने पॉजिटिव नोट के साथ शो की शुरुआत की. उन्होंने सबसे पहले शो के सभी 10 कंटेस्टेंट का परिचय दिया है.
केबीसी 13 के पहले कंटेस्टेंट झारखंड के ज्ञानराज हैं. वे एक युवा वैज्ञानिक हैं और एक शिक्षक भी हैं. प्रोमो में अमिताभ बच्चन ज्ञानराज के बारे में कहते हैं, 'ज्ञानराज बच्चों को नए-नए तरीकों से शिक्षित करते हैं.' इस पर ज्ञानराज बताते हैं कि 'सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा कि झारखंड जैसे पिछड़े राज्य में बच्चे रोबॉटिक्स और ड्रोन पर काम करते है. मैं अपने बच्चों को इतना काबिल बना रहा हूं कि इसरो खुद उन्हें निमंत्रित करे.' अमिताभ बच्चन ने ज्ञानराज के बारे में बताया कि वह उन यंग साइंटिस्ट के ग्रुप में शामिल हैं जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को परामर्श देने के लिए चुना गया है.
केबीसी 13 में समय की बहुत कीमत है. शो में कंटेस्टेंट्स को जवाब देने के लिए दिए जाने वाले समय पर टीम की पूरी नजर रहती है. इसे अमिताभ पहले मिस चलपड़ी जी कहते थे और इस बार इसे धुक धुक जी कहकर संबोधित करते नजर आएंगे.
शो का पहला प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया था. इसमें शो के होस्ट मेगास्टार ने कंटेस्टेंट्स का परिचय दिया.