Karan Mehra-Nisha Rawal Divorce: करण के कैरेक्टर का सबूत देंगी कश्मीरा, बोलीं- 'वो मच्छर नहीं मार सकता'

कश्मीरा ने बताया कि उन्हें नहीं लगता कि करण पूरी तरह गलत हैं, और निशा की कहानी झूठी लग रही है. कश्मीरा मानती है कि करण एक मच्छर भी नहीं मार सकता है. 

Advertisement
करण मेहरा, कश्मीरा शाह, निशा रावल करण मेहरा, कश्मीरा शाह, निशा रावल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

करण मेहरा और निशा रावल के तलाक केस में नया मोड़ आया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने करण की तरफ से 'कैरेक्टर विटनेस' बनने के लिए हामी भर दी है. करण मेहरा और निशा रावल का तलाक लंबे समय से कोर्ट में चल रहा है. एक्ट्रेस निशा ने करण के खिलाफ घरेलू हिंसा और आपराधिक धमकी देने का आरोप लगाया है.

Advertisement

करण की विटनेस कश्मीरा
करण ने अपने इंस्टाग्राम पर कश्मीरा का एक यूट्यूब वीडियो क्लिप शेयर करते हुए आभार जताया. करण ने लिखा- ''मेरे पास शब्द नहीं है, कश्मीरा का शुक्रिया अदा करने के लिए. वो मेरे और मेरे परिवार के लिए खड़ी हुई.'' टाइम्स से बातचीत में कश्मीरा ने बताया कि उन्हें नहीं लगता कि करण पूरी तरह गलत हैं, और निशा की कहानी झूठी लग रही है. कश्मीरा मानती है कि करण एक मच्छर भी नहीं मार सकता है. 
 
कश्मीरा ने कहा- ''मैं उम्मीद करती हूं कि मैं गलत नहीं हूं, लेकिन जिस करण को मैं जानती हूं वो इतना उग्र इंसान नहीं है. आज मैंने करण से बात की क्योंकि उसने कुछ दिन पहले मुझे कॉल किया था. उसने पूछा था कि क्या मैं कम्फरटेबल हूं उसका कैरेक्टर विटनेस बनने के लिए. और मैंने हां कहा था क्योंकि मेरा दिल कह रहा है कि करण निर्दोष है.''

Advertisement

पिछले साल निशा ने करण पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. वहीं ये भी कहा था कि करण का किसी के साथ अफेयर चल रहा है. इसी साल जब वो कंगना रनौत के शो लॉकअप में आई थीं, तो उन्होंने खुद के लिए भी अफेयर की बातें कबूल की थी. निशा ने अपने केस में करण और उनकी फैमिली के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, आपराधिक धमकी और अप्राकृतिक संभोग का केस दर्ज कराया है. 

पिछले महीने ही करण मेहरा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशा पर एक्सट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था. करण ने कहा था कि निशा का अफेयर रोहित साठिया से चल रहा है, जिन्हें वो अपना राखी भाई कहती हैं. करण ने कहा कि रोहित साठिया उनके 4 साल के बेटे के सामने की स्मोक और ड्रिंक भी करता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement