एकता कपूर के मोस्ट पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी की लीड एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस टीवी की सबसे कूल एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं. एरिका अपने फैंस का भी पूरा ध्यान रखती हैं और शो के सेट से अक्सर वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब एरिका ने एक अलग वीडियो शेयर किया है. ये एक बीटीएस वीडियो है.
वीडियो में एरिका फर्नांडिस लहंगा पहने हुए नजर आ रही हैं, लेकिन वह घाघरा पहनना भूल जाती हैं और बिना घाघरा के जीन्स में ही सेट पर शूटिंग के लिए पहुंच जाती हैं. इस दौरान सेट पर मौजूद लोग एरिका को याद दिलाते हैं कि उन्होंने घाघरा नहीं पहना है.
एरिका ने किया डांस-
एरिका फर्नांडिस एक्टिंग के साथ शो में अपने बेहतरीन डांस के लिए भी दर्शकों की जुबान पर रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह डांस करती आ रही थीं. वीडियो में एरिका ट्रेडिशनल लहंगा चोली और ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी पहने हुए बॉलीवुड के कई हिट गानों पर फनी अंदाज में डांस करते हुए दिखाई दे रही थीं. एरिका का ये फनी अंदाज उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. फैन्स उनकी वीडियो पर कमेंट करके जमकर तारीफें कर रहे हैं.
कसौटी जिंदगी की 2, टेलीविजन के पॉपुलर शो में से एक है. इस शो में एरिका, प्रेरणा का और पार्थ- अनुराग का किरदार निभा रहे है. दर्शकों को उनकी यह ऑन-स्क्रीन जोड़ी काफी पसंद है. सोशल मीडिया पर इन दोनों की जोड़ी की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है.
aajtak.in