म्यूजिक वीडियो शूट कर मुंबई लौटीं एरिका, हर्षद चोपड़ा संग दिखेगी रोमांटिक केमिस्ट्री

एरिका इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उन्होंने अपने लुक्स में भी बहुत चेंज किए हैं. टीवी पर फिलहाल एरिका के फैंस उन्हें नहीं देख पा रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो एरिका की झलक देख लेते हैं.

Advertisement
एरिका फर्नांडिस एरिका फर्नांडिस

पूजा त्रिवेदी

  • मुंबई,
  • 14 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

बहुत जल्द एरिका फर्नांडिस एक्टर हर्षद चोपड़ा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी. जिसमें दोनों की केमिस्ट्री दिखेगी. इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग गोवा में हुई है जिसकी तस्वीरें दोनों एक्टर्स ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं. अब एरिका अपने इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग खत्म कर मुंबई वापस लौट आई हैं.

दिखेगी एरिका-हर्षद की रोमांटिक केमिस्ट्री
एरिका ने आजतक से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया “गोवा में शूटिंग के दौरान रेस्ट करने का बिल्कुल टाइम नहीं मिला क्योंकि हम डे एंड नाईट शूट ही कर रहे थे और गोवा, मैं 2-3 दिन के लिए शूट के सिलसिले में ही गई थी. तो एन्जॉय करने का टाइम नहीं मिला, फिलहाल मैं म्यूजिक वीडियो के बारे में कुछ नहीं बता सकती लेकिन फैन्स को मैं जल्द नजर आऊंगी.” 

Advertisement


अपने शो कसौटी जिंदगी की ऑफ एयर होने के बारे में एरिका ने बताया “शो जब चल रहा था तब भी मैं कुछ न कुछ काम कर ही रही थी और शो ऑफ एयर होने के बाद मैंने रेस्ट तो बिल्कुल नहीं किया. बल्कि काम में अब भी मैं बहुत बिजी हूं और गोवा के बिजी शूट शेड्यूल के बाद मैं घर आया गई हूं, लेकिन तब भी मैं काम में ही व्यस्त हूं और मैं मेरे फैन्स को बस इतना कहना चाहती हूं कि वो लोग जल्द मुझे देखेंगे.”

देखें: आजतक LIVE TV

वैसे बता दें कि एरिका इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उन्होंने अपने लुक्स में भी बहुत चेंज किए हैं. टीवी पर फिलहाल एरिका के फैंस उन्हें नहीं देख पा रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो एरिका की झलक देख लेते हैं. एरिका ने बताया है कि वो बहुत जल्द एक अलग अंदाज़ में दर्शकों के सामने होंगी. लेकिन फिलहाल तो एरिका और हर्षद के फैन्स को उनके आने वाले म्यूजिक वीडियो का इंतजार है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement