Karishma Tanna Wedding: शुरू हुई करिश्मा तन्ना की शादी की रस्में, सामने आया हल्दी वीडियो

करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा काफी समय से रिलेशनशिप में थे. पर इन्होंने कभी अपने रिश्ते को लेकर ज्यादा शोर नहीं मचाया. सगाई के बाद दोनों ने एक तस्वीर पोस्ट करके दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार किया. सगाई के बाद करिश्मा तन्ना की जिंदगी में वो पल भी आ ही गया. जब वो वरुण की दुल्हनियां बनने जा रही हैं.

Advertisement
करिश्मा तन्ना-वरुण बंगेरा करिश्मा तन्ना-वरुण बंगेरा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST
  • वरुण बंगेरा संग सात फेरे लेंगी करिश्मा तन्ना
  • हल्दी फंक्शन में दिखे करिश्मा-वरुण

मौनी रॉय के बाद टेलीविजन एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना भी अपनी जिंदगी के नये सफर के लिये तैयार हैं. जल्द ही वो मंगेतर वरुण बंगेरा संग सात फेरे लेती देखी जायेंगी. करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. करिश्मा तन्ना का हल्दी सेरेमनी का वीडियो भी सामने आ चुका है, जिसमें वो होने वाले पतिदेव के साथ काफी खुश दिख रही हैं. 
 
करिश्मा तन्ना की शादी की रस्में
करिश्मा तन्ना और वरुण  बंगेरा काफी समय से रिलेशनशिप में थे. पर इन्होंने कभी अपने रिश्ते को लेकर ज्यादा शोर नहीं मचाया. सगाई के बाद दोनों ने एक तस्वीर पोस्ट करके दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार किया. सगाई के बाद करिश्मा तन्ना की जिंदगी में वो पल भी आ ही गया. जब वो वरुण की दुल्हनियां बनने जा रही हैं. 

Advertisement

BB15 में बने सलमान के फेवरेट, अब TV पर 'नागराज' बनकर Simba Nagpal जीत पाएंगे फैंस के दिल?

करिश्मा तन्ना की प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी है. सोशल मीडिया पर दोनों की हल्दी सेरेमनी का वीडियो पोस्ट किया जा चुका है. वीडियो में करिश्मा और वरुण दोनों हल्दी के रंग में रंगे दिख रहे हैं. व्हाइट कलर के लहंगे में करिश्मा तन्ना काफी अच्छी दिख रही हैं. चूंकि उनके चेहरे पर हल्दी लगी हुई है. इसलिये ग्लो के बारे हल्दी छूटने के बाद बतायेंगे. करिश्मा के साथ-साथ वरुण ने भी व्हाइट कलर का कुर्ता-पायजामा पहना हुआ है. वीडियो में दोनों के चेहरे पर आई खुशी देखने वाली है. 

 

 

Sunil Grover Discharged From Hospital: सुनील की हुई 4 बाईपास सर्जरी, हार्ट में ब्लॉकेज के साथ हुआ था कोरोना भी

गोवा में होगी शादी 
करिश्मा तन्ना का वेडिंग वेन्यू भी गोवा है. करिश्मा और वरुण की शादी गोवा के किसी फाइव स्टार होटल से होगी. हल्दी सेरेमनी के बाद 4 फरवरी को करिश्मा तन्ना का मेहंदी फंक्शन है और शादी 5 फरवरी को है. करिश्मा तन्ना की शादी में कौन-कौन सा स्टार शामिल होने वाला इसकी सही जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. पर जैसे ही कुछ पता चलेगा आपको अपडेट जरूर करेंगे. जब तक आप वेडिंग फंक्शन एंजॉय करिये. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement