करणवीर बोहरा की बेटियों ने दिया नन्ही परी को नाम, जानें क्या कहकर बुलाती हैं

करणवीर की बेटियां बेला और विएना अपनी छोटी बहन को Snowflake नाम से बुलाती हैं. करणवीर बोहरा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए लोहड़ी की बधाई दी.

Advertisement
फैमिली संग करणवीर फैमिली संग करणवीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

टीवी की दुनिया के पॉपुलर एक्टर करणवीर बोहरा हाल में ही फिर पिता बने हैं. उनकी जुड़वां बेटियां पहले से ही थीं और वे एक और बेटी के पिता बन गए हैं. करणवीर और टीजे सिधू ने अपनी तीसरी बेटी का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की. उनकी दोनों जुड़वा बेटियां अपनी बहन के आने से खुश हैं. अभी तक करणवीर और उनकी पत्नी ने नाम तीसरी बेटी का नाम भले ही नहीं सोचा है लेकिन उनकी जुड़वां बेटियों ने नाम रख दिया है. 

Advertisement

अपनी छोटी बहन को क्या कहकर बुलाती हैं करणवीर की बेटियां?

करणवीर की बेटियां बेला और विएना अपनी छोटी बहन को Snowflake नाम से बुलाती हैं. करणवीर बोहरा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए लोहड़ी की बधाई दी. इसी दौरान उन्होंने बताया कि उनकी दोनों बेटियां सबसे छोटी बेटी को Snowflake बुलाती है. फोटो में करणवीर की न्यू बॉर्न बेबी भी दिख रही है.

देखें: आजतक LIVE TV  

करणवीर ने एक अपनी छोटी बेटी का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा उसका नाम बताया (जो उसकी बहनें कहकर बुलाती हैं) और कहा कि ये उसकी पहली लोहड़ी है. फोटो में अपनी दोनों बेटियों के साथ करणवीर अपनी छोटी बेटी को गोद में लिए हुए हैं. फैमिली पिक में उनकी दोनों बेटियां बेला और विएना भी नजर आ रही हैं. 

 
करण तीसरी बेटी के आने से काफी खुशी हैं. जब बेटी का जन्म हुआ था तो एक्टर ने वीड‍ियो को शेयर कर लिखा- मैं अपने नसों में दौड़ रही खुशी के तरंगों को सोच भी नहीं सकता....मैं यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि मैं तीन बेट‍ियों का पिता बन गया हूं. याहू....जिंदगी इससे बेहतर नहीं हो सकती...सोचो मेरी जिंदगी की तीन रानियों के साथ दुनिया चलाना कैसा होगा. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement