टीवी एक्ट्रेस निशा रावल और करण मेहरा की निजी जिंदगी बहुत नाज़ुक स्थिति में चल रही है. करण और निशा का झगड़ा काफी बढ़ गया. इसके बाद मुंबई पुलिस ने करण को अरेस्ट किया, अगले दिन करण को जमानत मिल गई. करण का दावा है कि उनकी पत्नी निशा ने खुद अपने आपको चोट पहुंचाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके बाद ये मामला कोर्ट में आगे बढ़ेगा.
अभिनव कोहली ने दिया रिएक्शन
अब इस पर श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली रिएक्ट किया है. निशा और करण के बीच हो रही अनबन पर बात करते हुए अभिनव ने कहा, 'इस कपल के बीच क्या हो रहा है इस बारें में मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता. लेकिन अब निशा को ये समझना होगा कि एक कपल के तौर पर उनके और करण के बीच में लाख समस्याएं हों, एक पिता अपने बेटे को कभी दुख नहीं पहुंचा सकता.'
आजतक नहीं सुलझ पाई जिया खान की मौत की गुत्थी, कास्टिंग काउच और डिप्रेशन का हुई थीं शिकार
अभिनव का कहना है कि आज के टाइम पर जो महिलाओं के लिए लॉ बने हुए उसका कहीं ना कहीं मिस यूज़ हो रहा है. मेरी पत्नी श्वेता तिवारी काम से साउथ अफ़्रीका गई हैं. तो उस बच्चे का देख रेख उसे उसके पापा को देना चाइए लेकिन उसकी देख रेख एक सर्वेंट कर रही है. 365 दिन में से मैं अभी तक में अपने बच्चे रेयांश सिर्फ 35 दिन ही मिल पाया हूं. मुझे दुःख होता है कि ऐसे पेंडेमिक में जब बच्चों को कोरोना हो रहा है, आप मेरे बच्चे के साथ नहीं हो बल्कि आप साउथ अफ़्रीका में हैं. मुझे पता नहीं है कि मेरा बच्चा किस के साथ सो रहा है. उसके पास कौन है.
मेरे बच्चे को मेरे खिलाफ भड़काया जा रहा-अभिनव
अभिनव ने आजतक को ये भी बताया कि मेरे बच्चे को मेरे खिलाफ भड़काया जा रहा है. मेरे पास सबूत है और मैंने कोर्ट में भी दिया है. मुझे लगता है कि ऐसे केस मैं इंडिया में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट होना चाहिए. बच्चों के भविष्य का सवाल है और मुझे डर लगता है जब ऐसा घटनाएं किसी और के साथ होती हैं. मैं बस यही कहना चाहूंगा की पति-पत्नी के झगड़े में बच्चे को नुकसान होता है. बस यही है कि जो मेरे साथ चीजें हुई है, रेयांश के साथ वो कहीं काविश के साथ ना हो.
बता दें कि श्वेता तिवारी भी इन दिनों कई वजहों से चर्चा में छाई हुई हैं. श्वेता तिवारी इस वक्त रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 का हिस्सा बनने के लिए केपटाउन गई हैं. और अभिनव कोहली और बेटा रेयांश की वजह से खबरों में छाई हुई हैं.
विशाल शर्मा