कपिल शर्मा और उनकी टीम इन दिनों यूएस टूर पर हैं. टूर से उनके शोज, फोटोज और वीडियोज आए दिन वायरल हो रहे हैं. इस बीच कपिल की एक और फोटो सामने आई है जिसमें वे कनाडा के मिनिस्टर Victor Fedeli संग नजर आ रहे हैं. विक्टर ने ये कपिल के साथ अपनी फोटो ट्वीट की थी जिसे कपिल ने री-शेयर किया है.
फोटो में कपिल और विक्टर कैमरे पर पोज देते और एक-दूसरे से हाथ मिलाकर ठहाके लगाते देखे जा सकते हैं. विक्टर ने इसे शेयर कर लिखा था- 'कपिल शर्मा और मेरे कलीग @DeepakAnandMPP के साथ बैकस्टेज पर मस्ती करते, हैमिल्टन में कपिल शर्मा शो शुरू होने वाला है.' इसे री-शेयर कर कपिल ने आभार व्यक्त किया है. वे लिखते हैं- 'आने के लिए और हमारे शो को और खास बनाने के लिए धन्यवाद मिस्टर फेडेली, सम्मनित हुआ.'
हैमिल्टन से पहले कपिल ने वैंकुवर में कॉमेडी शो किया था जहां लाखों की तादाद में भीड़ इकट्ठी हुई थी. उनके इस टूर में कपिल के साथ कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, कृष्णा अभिषेक और चंदन प्रभाकर भी हैं.
कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं कपिल
एक तरफ कपिल के शोज की वाहवाही हो रही है तो वहीं दूसरी ओर कॉमेडियन, 2015 में हुए नॉर्थ अमेरिका टूर कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कानूनी दिक्कत में फंस सकते हैं. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के एक जाने-माने प्रमोटर ने कपिल शर्मा पर कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. प्रमोटर ने बताया कि कपिल ने छह शहरों में परफॉर्म करने का वादा किया था पर उन्होंने पांच शो किए. इसपर कपिल ने वादा किया था कि वे खारिज किए गए शो में हुए नुकसान का हर्जाना भर देंगे. पर शायद ऐसा हुआ नहीं.
प्रमोटर ने आगे बताया कि कपिल ने ना तो परफॉर्म किया और अब वे उनकी कॉल का जवाब भी नहीं दे रहे हैं. यह मामला न्यूयॉर्क के एक कोर्ट में चल रहा है.
aajtak.in