Lock Upp: कंगना रनौत के कॉन्ट्रोवर्शियल शो में होगी Umar Riaz की एंट्री, ऐसी है चर्चा!

उमर रियाज रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' से सुर्खियों में आए थे. शो के बाद से एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगे हैं. एक्ट्रेस रश्मि देसाई संग इनका लव एंगल भी काफी चर्चा में रहा था.

Advertisement
उमर रियाज उमर रियाज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST
  • कंगना के शो 'लॉक अप' में आएंगे उमर रियाज
  • अभी नहीं है कुछ भी कन्फर्म
  • पार्थ समथान के भी आने की हैं अटकलें

Lock Upp Umar Riaz Wild Card Contestant: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो 'लॉक अप' (Lock Upp) जबसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होना शुरू हुआ है, तभी से यह सुर्खियों में आया हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो में उमर रियाज (Umar Riaz) की एंट्री होने वाली है. उमर रियाज बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नजर आएंगे. हालांकि, रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि उमर रियाज बतौर कंटेस्टेंट्स बनकर शो में जाएंगे या फिर गेस्ट बनकर, यह क्लियर नहीं हो पाया है. उमर की ओर से भी इसपर अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है. 

Advertisement

उमर ने नहीं किया कन्फर्म
उमर रियाज रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' से सुर्खियों में आए थे. शो के बाद से एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगे हैं. एक्ट्रेस रश्मि देसाई संग इनका लव एंगल भी काफी चर्चा में रहा था. सर्जन से मॉडल बने एक्टर उमर रियाज हाल ही में जैस्मिन भसीन संग म्यूजिक वीडियो 'क्या कर दिया' में नजर आए. इससे पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि उमर रियाज स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में पार्टीसिपेट करने को लेकर मेकर्स संग बातचीत कर रहे हैं. 

Rashami Desai कर रहीं Umar Riaz को डेट! रिलेशनशिप स्टेटस पर तोड़ी चुप्पी

उमर रियाज से पहले पार्थ समथान का नाम सामने आया था. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पार्थ समथान, कंगना रनौत के रियलिटी शो 'लॉक अप' का हिस्सा कुछ ही दिनों में होंगे. बता दें कि पार्थ समथान, एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की 2' में बतौर अनुराग रोल प्ले करते नजर आए थे. इस समय 'लॉक अप' में कई दमदार कंटेस्टेंट्स हैं जो दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. 

Advertisement

Jasmin Bhasin-Umar Riaz ने 'Kya Kar Diya', म्यूजिक वीडियो का Teaser आउट, कब होगा रिलीज?

इस लिस्ट में करणवीर बोहरा, मंदाना करीमी, पूनम पांडे, मुनव्वर फारूकी, जीशान खान, अजमा फल्लाह, अंजलि अरोड़ा, सायशा शिंदे और पायल रोहतगी नजर आ रहे हैं. सभी अपना दम लगाकर खेल रहे हैं. जीशान खान और विनीत कक्कड़ शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि उमर रियाज और पार्थ समथान तीसरे और चौथे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट होंगे.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement