जूही परमार पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अचानक से लाइम लाइट में आ गई थीं. दरअसल अनजाने में जूही द्वारा बनाया गया एक रील काफी चर्चा में रहा. जैसे ही जूही को इसके लिरिक्स का अंदाजा हुआ, तो फौरन अपना वीडियो डिलीट कर उन्होंने माफी मांग ली.
जूही इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. वे आए दिन अपनी बेटी संग म्यूजिकल रील्स बनाती रहती हैं. इसी बीच जूही ने इंग्लिश के एक गाने की रील बनाई थी, जिसके लिरिक्स आपत्तिजनक थे. अपनी गलती का अहसास होते ही जूही तुरंत वो रील डिलीट कर दिया था.
आशका गोराडिया ने लिरिक्स की दी जानकारी
जूही आठ साल की बेटी समायरा संग मिलकर महिलाओं को पैरेंटिंग की नसीहत देती रहती हैं. ऐसे में जूही द्वारा अपलोड किए डबल मीनिंग गाने वाले रील की गलती से सबक लेते हुए सोशल मीडिया पर मौजूद सारे पैरेंट्स को एक लंबा सा मेसेज लिखा है. अपनी गलती को स्वीकारते हुए जूही लिखती हैं कि अगली बार से वे बिना लिरिक्स को समझे ऐसी कोई रील नहीं बनाने वाली हैं. इस पोस्ट पर जूही ने अपनी दोस्त आशका गोराडिया का भी नाम मेंशन करते हुए कहा कि उन्होंने ही जूही को इस गाने के लिए सचेत किया था.
जूही लिखती हैं, आपसे कई लोग मेरे साथ रिस्पॉन्सिबल पैरेंटिंग पहल से जुड़े हुए हैं. बहुत से लोगों ने अब तक यह रील डिलीट कर दिया होगा. आप सभी को पहले दिल से शुक्रिया कि आपने मुझपर यकीन किया. जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि मैं भी इंसान हूं और मुझसे भी गलतियां होती हैं. आशका के कहने के बाद लिरिक्स पर मेरा ध्यान गया. अब भविष्य में बिना किसी लिरिक्स को गौर किए रील्स नहीं बनाने वाली और आपसे उम्मीद करती हूं कि आप भी ऐसा ही करेंगे और बच्चों के सोशल मीडिया एक्टिविटी पर भी ध्यान दें.
aajtak.in