गुंजन सिन्हा के झलक दिखला जा 10 की विनर बनने पर Colors चैनल पर भड़के लोग, बोले- शर्म करो

गुंजन सिन्हा का झलक दिखला जा 10 की विनर बनना कई लोगों को अनफेयर लग रहा है. लोग कलर्स चैनल को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि गुंजन पहले ही से एक ट्रेंड डांसर हैं, जबकि झलक दिखला जा  नॉन डांसर सेलिब्रिटीज का शो है. ऐ

Advertisement
गुंजन सिन्हा गुंजन सिन्हा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 को अपना विनर मिल चुका है. इस बार ये शो 8 साल की डांसर गुंजन सिन्हा और उनके कोरियोग्राफर तेजव वर्मा ने जीता है. गुंजन ने शो में हर हफ्ते शानदार परफॉर्मेंस देकर जजेस समेत फैंस को भी इंप्रेस किया. लेकिन गुंजन के विनर बनने पर कई लोग कलर्स चैनल पर गुस्सा निकाल रहे हैं. आखिर वजह क्या है आइए जानते हैं. 

Advertisement

कलर्स टीवी पर क्यों भड़क रहे लोग?

दरअसल, 8 साल की गुंजन सिन्हा एक प्रोफेशनल ट्रेंड डांसर हैं. गुंजन इससे पहले कलर्स के ही डांस रियलिटी शो डांस दीवाने की विनर भी बन चुकी हैं. एक डांस शो की विनर बनने के बाद गुंजन को झलक दिखला जा 10 में शामिल होने का मौका मिला. गुंजन ने हर हफ्ते शानदार परफॉर्मेंस दी और झलक दिखला जा 10 की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली.

लेकिन गुंजन सिन्हा का झलक दिखला जा 10 की विनर बनना कई लोगों को अनफेयर लग रहा है. लोग कलर्स चैनल को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि गुंजन पहले ही से एक ट्रेंड डांसर हैं, जबकि झलक दिखला जा  नॉन डांसर सेलिब्रिटीज का शो है. ऐसे में ट्रेंड डांसर गुंजन को नॉन डांसर शो में शामिल करना और फिर उन्हें ही विनर बनाना शो के दूसरे सेलेब्स के लिए अनफेयर है. यही वजह है कि लोग कलर्स चैनल को बायस्ड बताकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं और ट्रोल कर रहे हैं. कई लोग तो कलर्स चैनल को बायकॉट करने की भी बात कर रहे हैं. 

Advertisement

एक यूजर ने चैनल पर गुस्सा निकालते हुए कहा- मैं बच्ची के खिलाफ नहीं हूं. उन्हें बहुत मुबारक हो. लेकिन कलर्स चैनल बहुत खराब है. मैं बहुत निराश हूं. गशमीर टॉप 3 में भी नहीं है.

 

एक दूसरे यूजर ने लिखा- झलक दिखला जा एक नॉन डांसर शो है और गुंजन ट्रेंड डांसर है. वोटिंग करना ही बेकार रहा. 

यहां देखें लोग क्या कह रहे हैं-

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

टॉप 3 में शामिल रहे ये सेलेब्स
गुंजन के अलावा झलक दिखला जा 10 के टॉप 3 में टीवी की क्वीन रुबीना दिलैक ने अपनी जगह बनाई. रुबीना और गुंजन के साथ सोशल मीडिया सेंसेशन फैसल शेख भी टॉप 3 में रहे. लेकिन रुबीना और फैसल ट्रॉफी जीतने से चूक गए. इन दोनों को मात देते हुए 8 साल की गुंजन ने झलक दिखला जा 10 की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. लोगों को इसी वजह से गुंजन की जीत अनफेयर लग रही है, क्योंकि गुंजन एक ट्रेंड डांसर हैं, जबकि रुबीना और फैसल नॉन डांसर हैं. आपकी क्या राय है इस बारे में?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement