टीवी एक्ट्रेस जयति भाटिया जल्द ही नए टीवी सीरियल 'जाने अनजाने हम मिले' में शारदा सूर्यवंशी उर्फ शारदा बुआ का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं. टीवी पर उन्होंने इससे पहले भी कई अच्छे और बुरे किरदारों को निभाया है. इन दिनों शारदा बुआ को दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं. ऐसे में बहुत से फैंस देखना चाहते हैं कि जयति कैसे शारदा बुआ के रूप में कैसे ढलती हैं. उनकी ये इच्छा 'सास बहू और बेटियां' ने पूरी कर दी है.
जयति भाटिया का बदला लुक
'सास बहू और बेटियां' की टीम शो 'जाने अनजाने हम मिले' के सेट पर पहुंची. यहां हमने न सिर्फ जयति भाटिया से सीरियल में उनके काम को लेकर बात की बल्कि उन्हें उनका मेकओवर होते हुए भी देखा. बातचीत के दौरान जयति भाटिया ने कि वो बहुत सालों के बाद जी टीवी पर वापसी कर रही हैं. 'ये कहां आ गए हम', 'कैसे कहूं', 'सिंदूर तेरे नाम का', 'मायका' जैसे हिट शो करने के बाद जयति 'जाने अनजाने हम मिले' सीरियल के साथ चैनल पर वापसी कर रही हैं.
सालों बाद निभा रहीं यंग किरदार
जयति भाटिया ने कहा कि वो इस बात से खुश हैं कि उन्हें मल्टीलेयर किरदार यानी शारदा बुआ के साथ वापसी करने को मिल रही है. शारदा बुआ के बारे में उन्होंने बताया कि उनका किरदार काफी अलग-अलग लेयर वाला है. जैसी वो दिखती हैं, वैसी वो है नहीं. और जैसी वो हैं, जैसी वो हैं वैसी वो दिखती हैं. जैसे-जैसे शो आगे बढ़ेगा दर्शकों को पता चलेगा कि आखिर शारदा सूर्यवंशी के रंग क्या-क्या हैं. जयति का खुद का मानना है कि शारदा सतरंगी हैं.
इस नए शो में जयति भाटिया यंग लुक में नजर आएंगी. इसपर उन्होंने कहा, 'बहुत सालों के बाद मुझे यंग किरदार और लुक मिला है. इससे पहले मैंने बहुत-से अपनी उम्र से बड़ी उम्र के किरदारों को निभाया है. बहुत सालों के बाद मैं अपनी उम्र पर्दे पर निभा रही हूं. मेरे लंबे बाल और सिंपल साड़ी लुक आपको देखने को मिलेगा. ये लुक सिंपल है लेकिन बहुत सुंदर भी है. ये लुक सिंपल इसलिए है क्योंकि ये औरत जो है शारदा, ये काम करने वाली औरत है. इसका दिमाग भी चलता है और इसका काम भी चलता है, ये पूरा घर संभालती है. तो उसमें ये इतना साज-संवरकर नहीं घूम सकती. इसलिए लुक भी ऐसा दिया गया है.' जल्द ही जयति के नए शो का प्रीमियर टीवी पर होगा.
aajtak.in