अली गोनी के लिए जैस्मिन भसीन ने लिखा इमोशनल मैसेज, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

जैस्मिन भसीन घर से बेघर हो गई हैं. जिसके बाद वे बाहर से ही अली गोनी को काफी चियर करती नजर आ रही हैं. जैस्मिन से हाल ही में अली गोनी के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
अली गोनी संग जैस्मिन भसीन अली गोनी संग जैस्मिन भसीन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 20 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

बिग बॉस 14 के अंदर अली गोनी और जैस्मिन भसीन की केमिस्ट्री काफी अच्छी देखने को मिली. दोनों ने घर के अंदर ही बेहद शानदार टीम बनाई, और एक दूसरे के लिए अपनी भावनाओं को कबूल करते भी देखे गए. एक दूसरे के लिए उनका प्यार कोई सीक्रेट नहीं है, और अब जब जैस्मिन रियलिटी शो का हिस्सा नहीं हैं, तो वह अली गोनी को खिताब जिताने के लिए तैयारियां कर रही हैं. अभिनेत्री ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए जैस्मिन ने अली के लिया एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

जैस्मिन भसीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें अली गोनी काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. उन्होंने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "तुम्हारी बहुत ज्यादा याद आ रही है...तुम्हें गले लगाना मिस कर रही हूं" तस्वीर में आप देख सकते हैं अली ने प्रिंटेड शर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर पहना हुआ है. 

जैस्मिन के शेयर करने के कुछ देर बाद ही इस पोस्ट पर लाखों से ज्यादा लाइक्स आ चुके है. फैंस लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रियां भी दे रहे हैं. इसके साथ ही जैस्मिन लगातार अपने फैंस से ये अपील कर रही हैं कि वो अली गोनी के लिए वोट करें और उन्हें शो की ट्रॉफी जीतए. जैस्मीन लगातार सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अली गोनी की क्लिप्स शेयर कर रही हैं. क्लिप्स और तस्वीरों से ऐसा लगता है जैस्मिन, अली को जिताने की कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. 

Advertisement

बता दें अली गोनी की बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी. उनका घर में आने का अहम कारण जैस्मिन भसीन थीं. जहां वो अपनी दोस्त को सपोर्ट करने आए थे. बता दें एविक्शन के समय अली गोनी को घर से बेघर होना पड़ा. जिसके थोड़े समय के बाद अली गोनी एक बार फिर घर में देखने को मिले. जैस्मिन के एविक्शन पर अली गोनी काफी टूट से गए थे. लेकिन एक बार फिर हिम्मत रखकर अली घर में बेहद ही अच्छा खेल रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement