साथ आ रहे हैं गीता मां-मलाइका अरोड़ा-टेरेंस लुईस, इस शो को करेंगे जज

साथ दिखने वाली है गीता कपूर, मलाइका अरोड़ा और टेरेंस लुइस की तिकड़ी, करने जा रहे बड़ा डांस शो जज.

Advertisement
गीता कपूर, मलाइका अरोड़ा और टेरेंस लुइस गीता कपूर, मलाइका अरोड़ा और टेरेंस लुइस

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 07 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

टीवी पर इस समय रियलिटी शो की भरमार दिखाई दे रही है. दर्शकों को लगातार डांस और सिंगिंग रियलिटी शो परोसे जा रहे हैं. अब फिर वो चाहे इंडियन आइडल हो या हो या हो सुपर डांसर. इन शो को दर्शकों ने खूब पसंद किया है और टीआरपी लिस्ट में भी इनका अच्छा परफार्मेंस देखा गया है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सोनी टीवी लेकर आ रहा है नया डांस शो. हम बात कर रहे हैं रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' की जहां धाकड़ डांसर एक दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे.

Advertisement

साथ आ रहे गीता कपूर, मलाइका अरोड़ा और टेरेंस लुइस

बॉम्बे टाइम्स की खबर के मुताबिक, इंडियाज बेस्ट डांसर के जजों को भी फाइनल कर लिया गया है. शो को गीता कपूर, मलाइका अरोड़ा और टेरेंस लुईस जज करते नजर आएंगे. शो के फॉर्मेट की बात करें, इस में कटेस्टेंस के साथ-साथ 12 मेंटर्स भी होंगे. शो से जुड़ने के बाद गीता कपूर काफी खुश हैं. उनकी माने तो इतने सारे डॉस रियलिटी शो का बनना इस बात को साबित करता है कि देश में काफी छिपा हुआ टेलेंट है. वो कहती हैं ' ये अच्छी बात है कि इतने सारे यंग डांसर ऐसे रियलिटी शो के पार्ट बनते हैं क्योंकि ये उनको अपना टेलेंट दिखाने का बेहतरीन प्लेटर्फाम देते हैं. हम जब बड़े हो रहे थे, हमे ऐसे मौके नहीं मिले थे.'

Advertisement

इस बात में तो कोई दो राय नहीं ऐसे रियलिटी शो जीतकर कई लोगों ने अपनी किस्मत चमकाई है. अब ये नया शो कितने युवाओं की किस्मत को बदलता है ये देखने वाली बात होगी.

वैसे दर्शकों ने गीता और टेरेंस की जोड़ी को तो पहले भी कई डांस रियलिटी शो जज करते देखा है. दोनों ने साथ में 'डांस इंडिया डांस' के कई सीजन जज किए हैं. वहीं मलाइका ने भी 'नच बलिए' और 'झलक दिखलाजा' जैसे शो जज किए हैं. ऐसे में इन तीनों का साथ में आना उत्सुकता को बढ़ाता है.

बता दें, 'इंडियाज बेस्ट डांसर' सोनी टीवी पर अगले साल फरवरी में शुरू हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement