इंडियन आइडल को रोमांस ने दिलाई TRP में बढ़त, कंटेस्टेंट्स ने केक काटकर मनाया जश्न

इंडियन आइडल 12 के रोमांस स्पेशल एपिसोड को अच्छी व्यूअरशिप मिली, जिसकी बदौलत शो की रेटिंग सुधरी. टीआरपी में शो को चौथे नंबर पर जगह मिली है. रोमांस स्पेशल एपिसोड काफी हैपनिंग रहा था. शो के कंटेस्टेंट्स ने जोड़ियों में परफॉर्म किया था.

Advertisement
इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट्स इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट्स

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

इंडियन आइडल 12 कई वजहों से चर्चा में बना हुआ है. शो को लेकर चाहे जितनी भी कंट्रोवर्सी हो रही हो, पर इससे सिंगिंग रियलिटी शो को फायदा ही पहुंच रहा है. शो की टीआरपी में इस हफ्ते उछाल आया है. इसलिए सेलिब्रेशन होना लाजमी है. 

इंडियन आइडल के रोमांस स्पेशल को मिला जबरदस्त प्यार
इंडियन आइडल 12 के रोमांस स्पेशल एपिसोड को अच्छी व्यूअरशिप मिली, जिसकी बदौलत शो की रेटिंग सुधरी. टीआरपी में शो को चौथे नंबर पर जगह मिली है. रोमांस स्पेशल एपिसोड काफी हैपनिंग रहा था. शो के कंटेस्टेंट्स ने जोड़ियों में परफॉर्म किया था. अब जब शो की टीआरपी में उछाल आया हो तो सेलिब्रेशन तो बनता ही है.

Advertisement

The Family Man 2 Review: फर्ज के बीच फंसा 'श्रीकांत तिवारी', सामंथा का उम्दा अभिनय, खलेगी मूसा की कमी
 

सोशल मीडिया पर शो के कंटेस्टेंट्स की फोटो वायरल हो रही है जिसमें इस खुशी को सेलिब्रेट कर रहे हैं. सभी ने साथ मिलकर केक काटा और जश्न मनाया. सेलिब्रेशन वीडियो के कैप्शन में लिखा है- इंडियन आइडल के रोमांस स्पेशल एपिसोड को 3.2 रेटिंग मिली. बहुत आभार, आपके प्यार और सपोर्ट के बिना ये संभव नहीं था. हर हफ्ते इंडियन आइडल को देखने के लिए और हमारे कंट्स्टेंट्स, जजेस को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया. 

सलमान से पंगा लेने के बाद डरे KRK, बेचा मुंबई वाला घर, मीका का दावा
 

इंडियन आइडल इससे पहले भी टीआरपी रेटिंग में अपनी जगह बना चुका है. कई सालों से चले आ रहे इस शो को लोग काफी पसंद करते हैं. शो को नेहा कक्कड़, विशाल डडलानी और हिमेश रेशमिया जज कर रहे हैं. वहीं आदित्य नारायण इसके होस्ट हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement