भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पिछले कुछ महीनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. 2020 में उन्होंने डांसर-सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर धनश्री वर्मा से शादी की थी. लेकिन 2025 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. धनश्री से तलाक के बाद चहल का नाम आरजे महवश संग जोड़ा जा रहा है. चहल ने तलाक और डेटिंग अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है.
तलाक के बाद चहल को सताया अकेलापन?
राज शमानी के पाडकॉस्ट में धनश्री संग रिश्ता टूटने पर बात करते हुए उन्होंने कहा- जब तलाक हुआ तो मेरे दिमाग में ये हो गया था कि चलो हो रहा है. तो डर नहीं था. चहल से पूछा गया कि अकेलेपन का डर तो होगा ना? जवाब में उन्होंने कहा कि जब आप ज्यादा टाइम तक अकेले रहते हो, तो दिमाग में कई चीजें आती हैं.
'अब अगर मैं अपनी फीमेल फ्रेंड से मिलने भी जाऊंगा, तो सोशल मीडिया पर ड्रामा होगा. मैं तो हैंडल कर लूंगा, लेकिन उनको कैसे लिंकअप किया जाएगा. वो नहीं पता होता. क्योंकि आजकल बहुत सारी चीप चीजें लिखते हैं. अकेलेपन से ज्यादा डर इस चीज है कि अगर इस वक्त मैं किसी से मिलने गया, तो दुनिया उसकी बैंड बजा देगी.'
दोबारा प्यार करेंगे चहल?
चहल से पूछा गया कि तलाक के बाद क्या वो दोबारा प्यार को मौका देंगे? इस पर उन्होंने कहा- अभी इस चीज के लिए समय लूंगा. मैं खुद को तैयार कर लूं. क्योंकि अब मुझे वापस प्यार खोने का डर लगता है. क्योंकि मुझे दिल से अटैचमेंट होता है. क्योंकि जब आप किसी से अटैच होते हो और वो आपसे दूर होता है, तो अकेलेपन से डरते हो.
'प्यार से दिक्कत नहीं है, उसे खोने से डर लगता है. मैं अपनों के लिए जीता हूं. क्योंकि मैं किसी को ना नहीं कह पाते हूं. लेकिन ना करना आना चाहिए, क्योंकि ये अच्छा होता है.'
आरजे महवश को कर रहे डेट?
आरजे महवश संग रिश्ते पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने कहा कि वो मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं. तलाक के बाद जब मैं परेशान था, तो इससे बाहर आने में उन्होंने ही मेरी मदद की. हम लोग दोस्त हैं, लेकिन जब भी कहीं साथ जाते हैं, तो गलत एंगल से हमारी तस्वीर क्लिक करके पोस्ट कर दी जाती है. यहां तक कि उन्हें होमब्रेकर कहा गया, जो कि बहुत गलत था. वो आज तक किसी कंट्रोवर्सी में नहीं रहीं, उनके लिए इतनी ट्रोलिंग ठीक नहीं है.
चहल ने इशारों ही इशारों में ये भी कहा कि धनश्री वर्मा ने उनसे पैसों के लिए शादी की थी. चहल ने तलाक पर अपनी बात कह दी. लेकिन अब तक धनश्री का इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है.
aajtak.in