'गंदी बात' फेम Gehana Vasisth ने बेडरूम से शेयर की फोटो, क्यों लिखा- मैं बहुत टेंशन में हूं

गहना वशिष्ठ की ये फोटो जितनी खूबसूरत है उससे कहीं हटके गहना वशिष्ठ का कैप्शन है. फोटो देखकर खुश हुए फैंस उनका कैप्शन देखने के बाद मायूस हो सकते हैं. ऐसा भी संभव है फैंस को गहना वशिष्ठ की चिंता होने लगे. आप भी सोच रहे होंगे गहना ने आखिर अपने कैप्शन में ऐसा क्या लिखा है, तो बिना देर किए जानते हैं.

Advertisement
गहना वशिष्ठ गहना वशिष्ठ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं. गहना वशिष्ठ की इंस्टा पर ग्लैमरस तस्वीरें देख आप उनकी बोल्डनेस से वाकिफ हो जाएंगे. टॉपलेस हो या बिकिनी शूट, हर तस्वीर में गहना वशिष्ठ कहर बरपाती हैं.

गहना वशिष्ठ की बोल्ड फोटो वायरल

गंदी बात फेम गहना वशिष्ठ ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर से टेम्प्रेचर हाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. गहना वशिष्ठ ने इंस्टा पर टॉपलेस फोटो शेयर की है. ओपन हेयर्स, पिंक लिपस्टिक और ग्लोइंग मेकअप में गहना वशिष्ठ ग्लैमरस लग रही हैं. ये फोटो जितनी खूबसूरत है उससे कहीं हटके गहना वशिष्ठ का कैप्शन है. फोटो देखकर खुश हुए फैंस उनका कैप्शन देखने के बाद मायूस हो सकते हैं. ऐसा भी संभव है फैंस को गहना वशिष्ठ की चिंता होने लगे.

Advertisement
गहना वशिष्ठ

कैप्शन पढ़ होगी टेंशन

आप भी सोच रहे होंगे गहना ने आखिर अपने कैप्शन में ऐसा क्या लिखा है, तो बिना देर किए जानते हैं. ग्लैम गर्ल गहना ने अपनी सुपर सिजलिंग तस्वीर शेयर कर लिखा-  मैं बहुत टेंशन में हूं. हो गई ना गहना की ये बात सुनकर आपको भी टेंशन? गहना के फैंस का भी यही हाल है. सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस की फोटो पर फायर और हार्ट इमोजी बना रहे हैं. इसके साथ उनकी खैरियत की भी चिंता कर रहे हैं. हम तो यही चाहेंगे गहना की जो भी टेंशन हो वो दूर हो जाएं. एक्ट्रेस हमेशा की तरह अपनी सुपर ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस को एंटरटेन करती रहें.

गहना मिस एशिया बिकिनी रह चुकी हैं. वे कई एड फिल्मस में नजर आई हैं. गहना को वेब सीरीज गंदी बात 3 से फेम मिला. गहना कई साउथ मूवीज में काम कर चुकी हैं. टीवी शोज बहनें में भी गहना ने काम किया था. गहना विवादों मे भी रही हैं. 2021 में पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा केस में गहना ने बिजनेसमैन को सपोर्ट किया था. इंटरनेट पर एडल्ट कंटेंट पोस्ट करने के मामले में गहना गिरफ्तार भी हो चुकी हैं.

Advertisement

आपको कैसी लगी गहना की ये ग्लैमरस तस्वीर?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement