वरुण सूद संग मैरिज प्लान्स पर Bigg Boss OTT विनर दिव्या अग्रवाल ने किया खुलासा

एक्ट्रेस को फैंस का भरपूर सपोर्ट मिला. वैसे दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद की जोड़ी को भी दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिलता है. दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में हैं और ऐसी चर्चाएं भी चल रही हैं कि दोनों शादी के बंधन में भी बंधने जा रहे हैं. अब इस पर खुद एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी है.

Advertisement
दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST
  • वरुण सूद संग शादी करेंगी दिव्या अग्रवाल
  • मैरिज प्लान्स पर किया खुलासा

टीवी इंडस्ट्री में दिव्या अग्रवाल बड़ा नाम हैं. एक्ट्रेस के लिए साल 2021 काफी स्पेशल साबित हुआ. वे बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनीं और वे इसकी विनर भी बनीं. एक्ट्रेस को फैंस का भरपूर सपोर्ट मिला. वैसे दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद की जोड़ी को भी दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिलता है. दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में हैं और ऐसी चर्चाएं भी चल रही हैं कि दोनों शादी के बंधन में भी बंधने जा रहे हैं. अब इस पर खुद एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी है.

Advertisement

वरुण को पसंद करते थे दिव्या के पिता  

दिव्या अग्रवाल के मुताबिक वरुण सूद को एक्ट्रेस के घर में अगर सबसे ज्यादा कोई पसंद करता है तो वो उनके पापा थे. 'वरुण घर के चहेते हैं. मेरे पापा ने मुझे और मेरे भाई को काफी कड़क रखा है. लाड-प्यार हमें थोड़ा कम दिया है और स्ट्रिक्ट रहे हैं. लेकिन वरुण पर वे हमेशा मेहरबान रहते हैं. उनकी हमेशा तारीफ करते हैं. जब पापा वरुण से मिलते थे तो उन्हें वरुण के अंदर एक सच्चा और मासूम इंसान नजर आता था. वरुण को भी मेरे पिता से लगाव था. वरुण आज भी कहता है कि अगर मेरी फैमिली में कोई उसका सबसे फेवरेट पर्सन है तो वो मेरे डैड हैं.'

 

शादी पर दिव्या ने किया रिएक्ट

इसके अलावा पिंकविला को दिए इंटरव्यू में दिव्या ने शादी के बारे में भी बातें कीं. उन्होंने इसपर कहा कि- हां बिल्कुल. जब हम रिलेशनशिप में आए थे उसी वक्त हमने डिसाइड कर लिया था कि हमें शादी करनी है. वरुण और मेरी आइडोलॉजी में ये नहीं है कि अभी देखते हैं, ये करते हैं, वो करते हैं. हमारा बड़ा सिंपल है. मैं तुम्हें पसंद करती हूं और मैं तुमसे शादी करूंगी. मेरी डिक्शनरी में ऐसी कोई रिलेशनशिप नहीं है जो शादी तक ना पहुंचती हो. हमारे अपने कुछ कपल गोल्स है. वो हमने पहले ही बना लिए हैं.

Advertisement

कौन बनेगा Bigg Boss 15 का विनर? दिव्या अग्रवाल के BF वरुण सूद ने बताया

जीता बिग बॉस ओटीटी का खिताब

अपने कपल गोल्स के बारे में बात करते हुए दिव्या अग्रवाल ने कहा कि- 'हमने डिसाइड किया है कि हम हमेशा एक टीम बनकर रहेंगे. साथ में कमाएंगे. साथ में घर खरीदेंगे, एक अच्छी कार खरीदेंगे, जो भी हम दोनों से अपने फ्यूचर के लिए बढ़िया हो सकेगा हम करेंगे. फिर जब हम सिक्योर फील करने लगेंगे तो हम शादी करेंगे.'

कुछ समय पहले ही दिव्या अग्रवाल ने बिग बॉस ओटीटी का खिताब जीता है. इसके अलावा वे द बॉक्स नाम की एक शॉर्ट फिल्म में भी नजर आई हैं. वहीं वरुण सूद भी खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement