रामायण के 30 साल बाद सागर आर्ट्स संग फिर जुड़ीं टीवी की सीता, शेयर किए इमोशन्स

टीवी पर जब से रामानंद सागर की रामायण दोबारा प्रसारित हुई है तब से सीरियल रामायण से जुड़े सारे किरदार एक बार फिर काफी चर्चा में हैं और उन किरदारों में सबसे ज्यादा अगर फैन्स किसी सितारे को फॉलो करते हैं तो वो हैं माता सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया.

Advertisement
दीपिका चिखालिया दीपिका चिखालिया

जयदीप शुक्ला

  • मुंबई,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST
  • दीपिका चिखलिया जुड़ीं सागर आर्ट संग
  • फिर से एक बार पौराणिक सीरियल का बनी हिस्सा
  • टीवी की लक्षमण ने संभाला प्रोडक्शन का भार

टीवी पर जब से रामानंद सागर की रामायण दोबारा प्रसारित हुई है तब से सीरियल रामायण से जुड़े सारे किरदार एक बार फिर काफी चर्चा में हैं और उन किरदारों में सबसे ज्यादा अगर फैन्स किसी सितारे को फॉलो करते हैं तो वो हैं माता सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया.

आजतक से बात करते हुए दीपिका चिखलिया कहती हैं कि ‘मेरे जीवन में राम का विशेष महत्व है, मेरी फिल्म ‘हिन्दुत्व’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जैसे ही कोरोना से सिचुएशन थोड़ी और बेहतर होगी ये फिल्म भी रिलीज हो जाएगी. इस फिल्म में मेरे साथ एक्टर आशीष शर्मा की भी अहम भूमिका है. जैसा की हम सब जानते हैं कि आशीष शर्मा भी सीरियल ‘सिया के राम’ में भगवान राम का किरदार निभा चुके हैं तो आप देखिए मैं और राम जी फिर से साथ काम करने जा रहे हैं.’

Advertisement

सीरियल में पूरी की शूटिंग

सीरियल ‘जय मां वैष्णो देवी’ के बारे में बात करते हुए दीपिका चिखलिया कहती हैं कि ‘सागर आर्ट्स के साथ कई सालों बाद काम करके बहुत ही अच्छा महसूस किया, ऐसा लगा कि जैसे मैं अपने घर के लोगों के साथ ही काम कर रही हूं. लेकिन मैं आपको बता दूं कि इस सीरियल में मेरे हिस्से की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है.’

 

जम्मू कश्मीर में भी होगी शूटिंग

दीपिका आगे कहती हैं कि ‘इस सीरियल की शूटिंग जम्मू कश्मीर में भी होनी है और जल्द ही एक टीम वहां शूटिंग करने के लिए जाने भी वाली है. जहां तक बात सुनील लहरी जी की है तो इस सीरियल में वो एक्टिंग नहीं कर रहे हैं बल्कि इस बार वो दोस्ती के कारण सागर आर्ट्स के साथ मिलकर प्रोड्क्शन का काम संभाल रहे हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि जैसे दर्शकों ने हमारे सीरियल रामायण को प्यार दिया था वैसे ही प्यार इस बार भी दर्शकों से हमें मिलेगा.’

Advertisement

रेणुका पंवार के 'दुपट्टे की मार' गाने पर फिदा हुए फैंस, कुछ ही घंटो में वीडियो पर 13 लाख के पार व्यूज

रामायण के 30 साल बाद उसी जगह पर की शूटिंग

सागर आर्ट्स के साथ अपने अनुभवों को शेयर करते हुए दीपिका कहती हैं कि ‘सीरियल रामायण और सीरियल जय मां वैष्णो देवी में कई सारी बातें एक जैसी हैं. जैसे दोनों सीरियल का प्रोड्क्शन हाउस सागर आर्ट्स है. दोनों सीरियल की शूटिंग उमरगांव में हुई और सबसे खास बात ये है कि मैं सीरियल रामायण की शूटिंग के बाद इस बार लगभग 30 सालों के बाद दोबारा शूटिंग करने उमरगांव गई थी और तीसरी बात ये कि दोनों ही पौराणिक सीरियल हैं.’
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement