Deepesh Bhan को कैसे मिला था Bhabi Ji Ghar Par Hai में 'मलखान' का रोल?

दीपेश भान दिल्ली के रहने वाले थे. शुरुआत से ही उनकी पढ़ने-लिखने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी. इसलिये ग्रेजुएशन करने बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया था. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने के बाद वो 2005 में मुंबई शिफ्ट हो गये थे.

Advertisement
दीपेश भान दीपेश भान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:01 AM IST

दीपेश भान (Deepesh Bhan) टेलीविजन का वो उभरता सितारा जिसके जाने से कई दिल टूट गए. 'भाबी जी घर पर हैं' में मलखान का किरदार निभाकर दीपेश ने घर-घर में अपनी खास पहचान बना ली थी. एक्टर अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिये जाने जाते थे. आज हर जगह बस यही चर्चा हो रही है कि उन्होंने दुनिया को अलविदा कहने में बहुत जल्दबाजी कर दी. 

Advertisement

मलखान के किरदार ने दिलाई पहचान 
दीपेश भान दिल्ली के रहने वाले थे. शुरुआत से ही उनकी पढ़ने-लिखने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं रही. इसलिये ग्रेजुएशन करने बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने के बाद वो 2005 में मुंबई शिफ्ट हो गये. करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने कई रोल निभाये, लेकिन उन्हें असली पहचान मलखान के रोल से ही मिली. 

कैसे मिला था मलखान का रोल?
दीपेश भान के निधन के बाद से उन्हें लेकर बहुत सारी बातें सामने आ रही हैं. इस दौरान एक्टर के एक पुराने इंटरव्यू का भी जिक्र हो रहा है. इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें 'भाबीजी घर पर हैं' शो कैसे ऑफर हुआ था. इंटरव्यू के दौरान दीपेश भान ने बताया था कि दिल्ली में थियटर के दिनों में उन्होंने ब्रज भाषा सीखी थी.

Advertisement

ब्रज भाषा का फायदा उन्होंने 'भाबी जी...' के ऑडिशन के दौरान उठाया. ऑडिशन में दीपेश भान ने ब्रज भाषा का इस्तेमाल किया. बस उनका यही अंदाज निर्देशक शशांक बाली को खूब पसंद आया और वो रोल के लिये सेलेक्ट हो गए. दीपेश भान शो से पहले दिन से जुड़े हुए थे. दीपेश भान के को-स्टार्स बताते हैं कि वो सेट पर काफी मस्ती-मजाक का माहौल रखते थे. दीपेश भान जितने खुशदिल रील लाइफ में थे, उतना ही खुश वो पर्सनल लाइफ में भी रहते थे. यकीन नहीं होता कि कल तक हम जिस एक्टर को टीवी पर देखते थे. आज वो हमारे बीच नहीं है. आप बहुत याद आएंगे दीपेश. We Miss You!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement