डिलीवरी के बाद लग्जरी हाउस में शिफ्ट हुईं देबीना बनर्जी, कराई पूजा

देबीना बनर्जी यूट्यूब वीडियोज के जरिये फैंस से लाइफ की हर छोटी-बड़ी चीज शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि डिलीवरी के बाद अभी वो पूरी तरह ठीक नहीं हुई हैं. इसके बावजूद वो हर काम को परफेक्टली कर रही हैं. देबीना ने नए वीडियो में बताया कि अब वो अपने नये घर में भी शिफ्ट हो चुकी हैं.

Advertisement
देबीना बनर्जी, गुरमीत चौधरी देबीना बनर्जी, गुरमीत चौधरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 17 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

एक्ट्रेस-यूट्यूबर देबीना बनर्जी अपने घर में गृह प्रवेश कर चुकी हैं. देबीना बनर्जी ने यूट्यूब चैनल पर नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने अपने नए घर की झलक दिखाई है. चलिए देखते हैं कि देबीना और गुरमीत का नया आशियाना कैसा है. 

नए घर में देबीना की एंट्री
देबीना बनर्जी यूट्यूब वीडियोज के जरिये फैंस से लाइफ की हर छोटी-बड़ी चीज शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि डिलीवरी के बाद अभी वो पूरी तरह ठीक नहीं हुई हैं. इसके बावजूद वो घर और काम को लेकर बेहद एक्टिव दिखाई दे रही हैं. खुशी की बात ये है कि इस बीच वो अपनी दोनों नन्हीं परियों के साथ नए घर में प्रवेश भी कर चुकी हैं. है ना खुशी की बात?

Advertisement

ये देबीना की मेहनत ही है, जो वो इतनी जल्दी अपने नए आशियाने में चली गई हैं. वरना डिलीवरी के तुंरत बाद इतनी जल्दी ये सब करना बिल्कुल भी आसान नहीं है. देबीना वीडियो में बताती हैं कि वो धीरे-धीरे नये घर में सामान शिफ्ट कर रही हैं. अगर एकदम से किया, तो उनके लिये मैनेज मुश्किल होगा. पुराना घर छोड़ते हुए देबीना बनर्जी थोड़ी इमोशनल होती हुई भी दिखीं. देबीना का कहना है कि इस घर में उन्होंने 10 साल गुजारे हैं. इसलिये वो यहां से ढेर सारी यादें लेकर जा रही हैं. 

दिखाई गृह प्रवेश की झलक 
देबीना बनर्जी ने नये घर में प्रवेश जरूर कर लिया है. मगर उन्होंने अभी अपना हाउस टूर नहीं कराया है. पर हां वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने नये घर में हो रही पूजा की झलक जरूर दिखाई. वीडियो में एक्ट्रेस अपनी दोनों बेटियों के साथ गृह प्रवेश करती हैं. वहीं गुरमीत को नये घर में पूजा करते हुए देखा जा सकता है. गृह प्रवेश के दिन एक तरफ जहां देबीना येलो कलर के सलवार सूट में दिखीं. वहीं दूसरी ओर गुरमीत चौधरी ने रेड कलर का कुर्ता पहना हुआ था. दोनों का ही लुक सिंपल, लेकिन इंप्रेसिव लगा. 

Advertisement

अपने नए घर में पहुंचकर देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी दोनों ही बेहद खुश नजर आए. खुशी की बात भी है. इसके अलावा दोनों ने अपनी बेटियों पर ढेर सारा प्यार भी लुटाया. वैसे देबीना की एनर्जी और चेहरे की खुशी दोनों ही इंप्रेस करने वाली है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement