मौत के बाद भी रहेगा Ace of Space फेम दान‍िश का इंस्टाग्राम अकाउंट

Danish Zehen Instagram account restored मशहूर यूट्यूबर और एमटीवी के शो Ace of Space के कंटेस्टेंट रहे दानिश जेहन की 20 द‍िसंबर को सड़क हादसे में मौत हो गई थी. दान‍िश का इंस्टाग्राम अकांउट ड‍िलीट कर दिया. अब फैंस के लिए इसे फिर से रीस्टोर कर दिया गया है.

Advertisement
दान‍िश जेहन दान‍िश जेहन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

Danish Zehen Instagram account restored मशहूर यूट्यूबर और एमटीवी के शो Ace of Space के कंटेस्टेंट रहे दानिश जेहन की 20 द‍िसंबर को एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. मौत के बाद दान‍िश का इंस्टाग्राम अकांउट ड‍िलीट कर दिया. इस बात से दुखी होकर बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट विकास गुप्ता और फैंस ने अकांउट को रीस्टोर करने की गुजार‍िश की थी.

Advertisement

लंबे वक्त के बाद इंस्टाग्राम ने दान‍िश जेहन के अकाउंट को फिर से रीस्टोर कर द‍िया है. अकांउट दोबारा आने की खबर को बिग बॉस फेम व‍िकास गुप्ता ने सोशल मीडिया पर साझा किया. व‍िकास गुप्ता ने लिखा, "शुक्र‍िया इंस्टाग्राम और उन सभी को जिन्होंने दान‍िश का अकाउंट सेव करने के लिए ट्वीट और मैसेज किया. सभी को बधाई. दान‍िश तुम हमेशा हमारी यादों में रहोगे." 

बता दें कि सोशल मीड‍िया पर दानिश की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनकी मौत के बाद उनके इंस्टा फॉलोअर्स की संख्या 8 लाख से ज्यादा हो गई थी. दानिश जेहन यूट्यूब के साथ-साथ सोशल मीड‍िया पर बहुत एक्ट‍िव रहते थे. उन्होंने एमटीवी के शो Ace of Space में भी ह‍िस्सा ल‍िया था. दान‍िश की पहचान उनके हेयरस्टाइल से भी थी.

दान‍िश की मौत पर फैंस शोक शोक जता रहे हैं. प्रशंसकों की ओर से उन्हें अब भी श्रद्धांजलि दी जा रही है. विकास गुप्ता भी दान‍िश के फैन थे. निधन के बाद विकास ने लिखा था, "दानिश तू हमेशा जेहन में रहेगा. मैं दूसरे हाउसगेस्ट्स को कैसे बताऊं कि तुम अब वापिस नहीं आ रहे हो."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement