एक्टर करण वाही इन दिनों डांस शो डांस इंडिया डांस सीजन 7 होस्ट कर रहे हैं. इस शो को करीना कपूर जज कर रही हैं. करीना की टीवी पर ये पहली पारी है, लेकिन करीना के साथ काम करने को लेकर करण वाही बहुत खुश हैं. उनका कहना है कि करीना कपूर के साथ काम करना किसी अचीवमेंट से कम नहीं है.
करण ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि मैं करीना का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. मेरे लिए करीना संग काम करना अचीवमेंट से कम नहीं है. वो बहुत सकारात्मक हैं. वो मेरे फनी जोक्स और प्रैंक में बहुत खुशी-खुशी साथ देती हैं. मुझे बहुत खुशी है कि करीना कपूर संग काम करने का मौका मुझे इस प्रोजेक्ट के जरिए मिला है.
करण वाही डांस इंडिया डांस सीजन 7 से पहले कई शो होस्ट कर चुके हैं. उनका मानना है कि होस्टिंग के दौरान ऑडियंस से बात करना, जज और कंटेस्टेंट से बात करना अच्छा लगता है. होस्ट करना किसी चैलेंज से कम नहीं है. इससे आपको पता चलता है कि कैसे ऑडियंस को एंटरटेन करना है.
बता दें कि करण वाही बीते दिनों एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे. टीवी इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा बन चुके करण वाही को फैंस डांस इंडिया डांस सीजन 7 में खूब पसंद करते हैं.
aajtak.in