एंकर-एक्ट्रेस कनुप्रिया का निधन, ब्रह्माकुमारी शिवानी ने दी श्रद्धांजलि

अब एक्ट्रेस और एंकर कनुप्रिया के निधन की खबर भी सामने आई है. खुद ब्रह्माकुमारी शिवानी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर जारी की है.

Advertisement
कनुप्रिया कनुप्रिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

कोरोना वायरस के प्रकोप का शिकार कब कौन हो जाए कुछ भी कह पाना मुश्किल है. इस वायरस ने देश भर में कोहराम मचा रखा है. हर दिन ऐसी खबरें सामने आ रही हैं जिससे लोगों का मनोबल टूटता नजर आ रहा है. अब एक्ट्रेस और एंकर कनुप्रिया के निधन की खबर भी सामने आई है. कोरोना से उनका निधन हो गया. खुद ब्रह्माकुमारी शिवानी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर जारी की है. 

Advertisement

कनुप्रिया के निधन की जानकारी बीके शिवानी ने ट्विटर के जरिए दी. कनुप्रिया ने दो दिनों पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर बताया था कि वो अस्पताल में भर्ती हैं और सभी उनकी सलामती के लिए दुआ करें. रिपोर्ट्स की मानें तो ऑक्सीजन लेवल कम होने और बढ़ते बुखार के कारण उनका निधन हुआ. 

क्या कहा ब्रह्माकुमारी शिवानी ने?

ब्रह्माकुमारी शिवानी ने उन्हें याद करते हुए कहा कि- ओम शांति. पिछली रात सबकी चहेती सिस्टर कनुप्रिया ने दुनया को अलविदा कह दिया. वो दूसरी ही जादुई दुनिया में चली गईं. आइये हम सब साथ मिलकर उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ करें.

अलविदा बिक्रमजीत: आर्मी से रिटायर होने के बाद बने कामयाब एक्टर, ऐसा रहा सफर 

दूरदर्शन से की थी शुरुआत

कनुप्रिया मीडिया का बड़ा चेहरा रही थीं. उन्होंने दूरदर्शन से बतौर एंकर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने अपने आगे के करियर में एक्टिंग और थिएटर की फील्ड में भी अपना हुनर दिखाया. वे एक अच्छी स्क्रिप्ट राइटर भी थीं. 'अवेकनिंग विद ब्रह्म कुमारी' के साथ वे काफी वक्त से जुड़ी रहीं और यहां से उन्हें अलग ही पहचान मिली. 

Advertisement

कोरोना काल में गरीब बच्चों ऑनलाइन क्लास दे रहीं माधवन की पत्नी, एक्टर ने कहा ये

काफी लोकप्रिय थीं कनुप्रिया

कनुप्रिया की लोकप्रियता काफी ज्यादा थी. उनके फॉलोअर्स भी काफी ज्यादा मात्रा में थे. वे जिस संस्थान को छोड़ कर जाती उनकी कमी हमेशा महसूस की जाती. अब जब उनका निधन हो गया है तो हर तरफ उन्हें याद किया जा रहा है और श्रद्धांजलि दी जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement