IGT: BS Reddy ने किया Karisma Kapoor पर जादू, देखते ही देखते हुईं बॉक्स से 'गायब'

इस बार 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के मंच पर सभी होली सेलिब्रेशन के मूड में नजर आने वाले हैं. मौके पर करिश्मा कपूर और गोविंदा स्पेशल गेस्ट रहेंगे. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर बीएस रेड्डी के जादू का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें वह करिश्मा को एक बक्से के अंदर खड़ा करते हैं और अपनी हाथ की सफाई से उन्हें गायब कर देते हैं.

Advertisement
करिश्मा कपूर, गोविंदा करिश्मा कपूर, गोविंदा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST
  • गोविंदा-करिश्मा आएंगे IGT में नजर
  • जजेज संग मनाएंगे होली
  • बीएस रेड्डी का चला करिश्मा पर जादू

अभी तक हम लोग टीवी और रियल लाइफ में कई जादू देख चुके हैं, लेकिन टीवी रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में आए बीएस रेड्डी का जादू ऐसा है जो आजतक शायद ही किसी ने देखा होगा. अपने टैलेंट के दम पर इन्होंने इतिहास रच डाला है. इनका मैजिक देख दर्शकों के होश उड़ रहे हैं. एक बार फिर वह अपने नए मैजिक ट्रिक के साथ हम सभी के सामने हाजिर हैं. 

Advertisement

करिश्मा कपूर हुईं गायब
इस बार 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के मंच पर सभी होली सेलिब्रेशन के मूड में नजर आने वाले हैं. मौके पर करिश्मा कपूर और गोविंदा स्पेशल गेस्ट रहेंगे. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर बीएस रेड्डी के जादू का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें वह करिश्मा को एक बक्से के अंदर खड़ा करते हैं और अपनी हाथ की सफाई से उन्हें गायब कर देते हैं. बीएस रेड्डी का यह जादू देख जजेज समेत हर कोई हैरान रह जाता है. बीएस रेड्डी का जादू देख गोविंदा दंग रह जाते हैं. करिश्मा का इस तरह गायब होना उन्हें काफी अटपटा लगता है. 

गोविंदा और करिश्मा कपूर इस बार रियलिटी शो में अपने डांस का भी तड़का लगाते नजर आएंगे. 'यूपी वाला ठुमका' लगाते दोनों ही दिखाई देंगे. दर्शक भी इनकी जोड़ी को एक बार साथ में स्क्रीन पर देखेंगे. वहीं, बीएस रेड्डी की अगर बात करें तो इससे पहले वह शिल्पा शेट्टी और जैकी श्रॉफ के साथ भी कुछ अतरंगी जादू करते नजर आ चुके हैं. कभी शिल्पा को हवा में उड़ा देते हैं तो कभी उन्हें दो फिट का कर देते हैं. एक बार एक लड़की को उन्होंने दो टुकड़ों में काट दिया था जो वीडियो खूब वायरल हुआ था. 

Advertisement

India's Got Talent: हवा में नजर आईं Shilpa Shetty, बीएस रेड्डी का जादू देख जजेज बोले- Wow

कहा जाता है कि जादू एक आर्ट है, जिसमें हाई लेवल की अटेंशन, सूझबूझ और एकाग्रता चाहिए होती है. इसके साथ ही एक जादूगर की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने एक्ट से ऑडियन्स का भी मनोरंजन कर सके. हर जादूगर को बाकी के जादूगरों से कुछ अलग और अनोखा दिखाना पड़ता है, तभी वह चर्चा में भी आता है. 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के इस बार के सीजन में काफी यूनीक टैलेंट आया है. इसी में से एक जादूगर बीएस रेड्डी, विशाखापट्टनम से आए हैं. शिल्पा शेट्टी, बादशाह, किरण खेर और मनोज को यह अपनी कला से कुछ ऐसा अनोखा जादू दिखा रहे हैं, जिसे देखकर किसी को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement