Rubina Dilaik की बहन Jyotika ने बॉयफ्रेंड से की सगाई, सामने आया वीडियो

कपल ने 5 नवबंर को सगाई की. सोशल मीडिया पर जैसे ही ये खबर सामने आई फैंस ज्योतिका और रजत को ढेरों बधाईयां दे रहे हैं. वीडियो में रजत और ज्योतिका पोज दे रहे हैं. lilac लहंगा में ज्योतिका बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं रजत व्हाइट कलर के कुर्ता पायजामे में हैंडसम लगे.

Advertisement
ज्योतिका दिलैक-रुबीना दिलैक ज्योतिका दिलैक-रुबीना दिलैक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST
  • रुबीना दिलैक की बहन की हुई सगाई
  • मंगेतर ने शेयर किया वीडियो

बिग बॉस 14 की विनर रहीं रुबीना दिलैक के घर सेलिब्रेशन का माहौल है. उनकी प्यारी और सबसे क्यूट बहन ज्योतिका दिलैक ने सगाई जो कर ली है. बिग बॉस 14 में अपनी बहन रुबीना का सपोर्ट करने पहुंचीं ज्योतिका ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रजत शर्मा से सगाई की है.

रुबीना दिलैक की बहन की हुई सगाई

रजत शर्मा ने इंस्टाग्राम पर ज्योतिका संग सगाई का वीडियो शेयर किया है. कपल ने 5 नवंबर को सगाई की. सोशल मीडिया पर जैसे ही ये खबर सामने आई फैंस ज्योतिका और रजत को ढेरों बधाईयां दे रहे हैं. वीडियो में रजत और ज्योतिका पोज दे रहे हैं. lilac लहंगा में ज्योतिका बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं रजत व्हाइट कलर के कुर्ता पायजामे में हैंडसम लगे.

Advertisement

Ananya Panday की कजिन Alanna ने की सगाई, समंदर किनारे बॉयफ्रेंड ने दिया रोमांटिक प्रपोजल
 

रजत और ज्योतिका की वीडियो में खट्टी मीठी तकरार साफ देखी जा सकती है. दोनों साथ में बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं. कपल हंसता मुस्कुराता हुआ नजर आया. जान कुमार सानू ने कमेंट करते हुए दोनों को बधाई दी है. रुबीना ने हार्ट इमोजी बनाया है. अभी तक ज्योतिका और रुबीना ने इस इवेंट की तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर नहीं की हैं. फैंस को ज्योतिका की सगाई सेरेमनी की बाकी तस्वीरों और वीडियोज का इंतजार है.

Ranveer Singh के शो में सवाल का जवाब देते हुए अटके Salman Khan, ली BB कंटेस्टेंट्स की मदद
 

सोशल मीडिया पर एक फोटो सामने आई है जिसमें ज्योतिका-रजत संग पूरा परिवार नजर आ रहा है. रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला भी दिखाई देते हैं. रुबीना ने मैलाटिक साड़ी और अभिनव ने सफेद कुर्ते पायजामे के साथ पिंक जैकेट पहनी है. तस्वीरें देख मालूम पड़ता है कि ज्योतिका की सगाई उनके घर में परिवारवालों की मौजूदगी में हुई है. 

Advertisement

कौन हैं ज्योतिका दिलैक?

ज्योतिका की बात करें तो वो सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और कंटेंट क्रिएटर हैं. वे कई एड्स में भी नजर आई हैं. ज्योतिका का अपना यूट्यूब चैनल भी है. ज्योतिका को तबसे लोग ज्यादा जानने लगे जबसे वे बीबी हाउस में नजर आईं. ज्योतिका को रुबीना दिलैक प्यार से नैना कहती हैं. दोनों बहनों के बीच शानदार बॉन्ड है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement