करण जौहर के शो बिगबॉस ओटीटी में कंटेस्टेंट्स कनेक्शन्स बनाने में तो लगे हैं मगर उनके कनेक्शन्स बिगड़ते भी देर नहीं लग रही है. कभी कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार-मोहब्बत का कनेक्शन देखने को मिलता है तो कभी जरा ही देर में भिड़ंत हो जाती है. कुछ दिनों पहले एक ऐसी भिड़ंत की वजह से एक कंटेस्टेंट को भारी खामियाजा भुगतना पड़ा. दरअसल, जीशान खान को प्रतीक सेहजपाल संग फिजिकल होने की वजह से शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अब शो से बाहर निकलने के बाद जीशान खान ने इसपर रिएक्ट भी किया है.
बाहर आने के बाद जीशान ने दिखाई इंजरी
शो से बाहर आने के बाद जीशान खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी इंजरीज की फोटोज भी शेयर की थीं जो उन्हें प्रतीक संग झगड़े के वक्त लगी थीं. इसके अलावा शो से बाहर होने के बाद अपनी पहली पब्लिक अपीयरेंस के दौरान उन्होंने फोटोग्रॉफर्स से बातचीत की.
एविक्शन फेयर या अनफेयर?
रिपोर्ट्स की मानें तो जीशान से फोटोग्राफर्स ने उनके एविक्शन के फेयर या अनफेयर होने पर रिएक्टर करने को कहा. अपने एविक्शन के बारे में बात करते हुए जीशान बोले- इस एविक्शन को मेरे फेयर या अनफेयर बोलने से क्या फर्क पड़ता है. लाइफ ही जब अनफेयर होती है तो गेम का क्या ही कहें... रियलिटी शो है, ऑडियंस 24*7 सब देख रही है. मुझे ऐसा लगता है कि वो आपको इस बारे में बेहतर बता पाएगी. अगर ऑडियंस कहती है फेयर था तो था अगर कहती है नहीं था तो नहीं था. मैं ये पूरी चीज ऑडियंस पर छोड़ देता हूं.
गौहर खान ने किया जीशान का सपोर्ट
बता दें कि जहां एक तरफ जीशान के घर से बेघर होने पर कुछ कंटेस्टेंट्स दुखी नजर आए तो बाहर से भी गौहर खान, वरुण सूद और दिना दत्ता ने एक्टर का सपोर्ट किया. इसके अलावा प्रतीक सेहजपाल तो जीशान के एविक्शन से खुश नजर आए ही, बिग बॉस ओटीटी से बाहर हुईं पहली कंटेस्टेंट उर्फी जावेद भी जीशान के आउट होने से बहुत खुश नजर आईं. उन्होंने इस बारे में कहा था कि जैसी करनी वैसी भरनी. जीशान के बाहर निकलने के बाद उनके कलेजे को ठंडक पहुंची है.
aajtak.in