प्रतीक सहजपाल बिग बॉस ओटीटी के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. प्रतीक शो के शुरुआत से ही लाइमलाइट में बने हुए हैं. पिछले साल ऐसी खबरें थीं कि वो बिग बॉस 14 में एंट्री करेंगे. बिग बॉस 14 के लिए प्रतीक का नाम भी फाइनल हो गया था और वो अपनी एक्स गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया के साथ घर में एंट्री करने वाले थे. लेकिन फिर भी प्रतीक की शो में एंट्री नहीं हुई, जिसके बाद कई रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई थी कि उन्होंने पवित्रा पुनिया की वजह से शो में एंट्री नहीं ली है.
प्रतीक पिछले साल शो में क्यों नहीं हुए थे शामिल?
लेकिन प्रतीक के बिग बॉस 14 में एंट्री ना करने की असल वजह क्या थी? इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है. स्पॉटबॉय से बातचीत में प्रतीक ने कहा, "मैंने अपना कॉन्ट्रैक्ट काफी पहले साइन कर लिया था. लेकिन फिर दो प्रोडक्शन हाउस के बीच मेरी वजह से लड़ाई होने लगी. मुझे नहीं लगता कि किसी भी कंटेस्टेंट के लिए ऐसा हुआ होगा."
प्रतीक ने आगे कहा, "मैं पवित्रा पुनिया की वजह से नहीं अपनी वजह से शो में जा रहा था. लेकिन मेरे वर्क कमिटमेंट की वजह से मेरी एंट्री वाइल्ड कार्ड तक के लिए बढ़ा दी गई थी. लेकिन मेरा प्रोजेक्ट उस वक्त तक भी पूरा नहीं हो पाया था. इसलिए मैं पिछले सीजन में एंटर नहीं कर पाया. पवित्रा की वजह से मैं वहां नहीं जा रहा था और ना ही उनके मना करने की वजह से मैं वहां नहीं गया. लेकिन ये इस साल होना था."
Bigg Boss OTT में आएगा बड़ा ट्विस्ट, वाइल्ड कार्ड में होगी इस TV एक्टर की एंट्री!
BB OTT: किसके कितने इंस्टा फॉलोअर्स? घर की हीरोइनों से आगे निकला ये कंटेस्टेंट
बिग बॉस में जाने से पहले प्रतीक की फैमिली ने दी ये सलाह
घर में जाने से पहले प्रतीक ने बताया, "मेरी फैमिली लगातार मुझे ये सलाह दे रही है कि घर में किसी से भी बहस मत करना. मैंने कहा मम्मा प्लीज. मुझसे कोई फालतू ना बोले मैं किसी से फालतू नहीं बोलूंगा. लेकिन अगर कोई मुझे परेशान करेगा तो मैं चुप नहीं रहूंगा. मैं किसी के साथ लड़ाई में फिजिकल नहीं होना चाहता, क्योंकि में नियमों की इज्जत करता हूं."
aajtak.in