बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनर अप रहे आसिम रियाज फिटनेस को लेकर अपने पैशन की वजह से चर्चा में रहते हैं. लॉकडाउन में भी आसिम वर्कआउट कर रहे हैं. आसिम ने अब इंस्टा पर अपनी शर्टलेस तस्वीर शेयर कर फैंस को चौंका दिया है.
आसिम की शर्टलेस फोटो वायरल
आसिम रियाज की ये फोटो फैंस के लिए ट्रीट है. इस तस्वीर में आसिम के एब्स नजर आ रहे हैं. वे मस्कुलर और टोन्ड दिख रहे हैं. आसिम परफेक्ट बॉडी शेप में हैं. आसिम रियाज ने अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- जितना तुम किसी चीज के लिए कड़ी मेहनत करोगे, उतना ही शानदार तुम उसे हासिल करने पर महसूस करोगे.
पवित्र रिश्ता के 11 साल, एकता कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत की कास्टिंग पर खोला राज
आसिम रियाज की इस तस्वीर पर फैंस के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. आसिम रियाज की इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. आसिम की फिटनेस ने लोगों को उनका कायल बना दिया है. इंस्टा पर यूजर्स आसिम की टोन्ड बॉडी की तारीफ करते नहीं थक रहे. वैसे ये पहली बार नहीं है जब आसिम ने अपनी शर्टलेस तस्वीर साझा की हो.
करण पटेल की पत्नी ने बताया पैरेंटहुड का अनुभव, कहा- आसान नहीं मां बनना
इससे पहले उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें आसिम शर्टलेस होकर वर्कआउट करते दिखे थे. आसिम रियाज इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. वे हिमांशी खुराना संग रिलेशनशिप में हैं. लॉकडाउन की वजह से दोनों एक दूसरे से नहीं मिल पा रहे हैं. आसिम रियाज ने हिमांशी को बिग बॉस 13 में प्रपोज किया था.
aajtak.in