जल्द रचेगा बिग बॉस फेम अर्शी खान का स्वयंवर, 1-2 महीने में शुरू होगी शूटिंग

बिग बॉस में अर्शी खान ने लोगों का खुद मनोरंजन किया और बिग बॉस हाउस में भी वो अपने सजना को धुन्धती नजर आईं थी, लेकिन लगता है अब अर्शी खान के सजना की तलाश पूरी होने जा रही है क्योंकि रचने जा रहा है अर्शी खान का स्वयंवर.

Advertisement
अर्शी खान अर्शी खान

पूजा त्रिवेदी

  • मुंबई ,
  • 10 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

बिग बॉस में अर्शी खान ने लोगों का खुद मनोरंजन किया और बिग बॉस हाउस में भी वो अपने सजना को धुन्धती नजर आईं थी, लेकिन लगता है अब अर्शी खान के सजना की तलाश पूरी होने जा रही है क्योंकि रचने जा रहा है अर्शी खान का स्वयंवर.

जल्द शुरू होगा अर्शी का स्वयंवर
आजतक से खास बातचीत में अर्शी खान ने बताया की कब शुरू होगी शो की शूटिंग, उन्हें कैसे सजना की उम्मीद है और शो के लिए क्या-क्या तैयारियां हुई है. अर्शी ने कहा “शो का नाम है आएंगे तेरे सजना और इस शो पर बात चल रही है, बस किस चैनल पर आएगा ये फैसला नहीं हुआ है. अब तक शो के लिए जो तैयारियों की जरुरत है वो सारी तैयारियां हो चुकी है, लेकिन कोविड की वजह से शूट शुरू नहीं हुआ है. हम भी नहीं चाहते थे की इस कोरोना की सिचुएशन में शूटिंग हो, लेकिन अब 1 या 2 महीने में शो की शूटिंग शुरू हो जाएगी, अभी यह शो किस पर आएगा यह तय नही हुआ है.”

Advertisement

अर्शी को कैसे सजना की है तलाश है, इसपर अर्शी ने कहा “मुझे कोई सजना की तलाश नहीं है ये मेरे लिए बस रियलिटी शो है और मेरी पसंद  की मुझे कैसा लड़का चाहिए तो वो तो जब मैं मिलूंगी लड़कों से तब समझ आएगा. अब मैं अभी से कैसे बताऊं की मुझे शाहरुख चाहिए की सलमान चाहिए.”

तुम्हारी याद आती है... बेटी सोनम कपूर के बर्थडे पर अनिल कपूर का पोस्ट

आगे अर्शी ने कहा “शादी शुदा मर्द नहीं होंगे मेरे स्वयंवर में, मुझे शादी शुदा मर्द नहीं चाहिए वो मुझे सिर्फ बिग बॉस में अच्छे लगते है.”शो की सारी तैयारियां चल रहीं है, बस ये तय होना बाकि है कि शो कलर्स पर या फिर स्टार प्लस पर किस चैनल पर आएगा, अर्शी ने तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा “मैं इसके लिए बहुत ही एक्साइटेड हूं, उसके लिए तैयारियां भी चल रही है, कपड़ों से लेकर स्टाइलिंग तक और मैं आपको बता दूं कि मेरे स्वयंवर में बहुत सारा मसाला होने वाला है और वो देखकर लोगों को बहुत मजा आएगा.”

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement