बिग बॉस सीजन 9 की कंटेस्टेंट रहीं प्रिया मलिक अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हाल में प्रिया ने सरकार से सवाल किया और मांग भी रखी है कि सेनेटरी पैड्स को टैक्स फ्री कर दिया जाए.
बता दें कि प्रिया मलिक पिछले दिनों फिल्म 'बार बार देखो' के एक ब्रा सीन पर सेंसर बोर्ड के उठाए सवाल पर उनके खिलाफ प्रोटेस्ट करने के लिए ब्रा लेस हो गई थीं. वित्त मंत्री अरुण जेटली से प्रिया ने ये मांग रखी है कि देश में पैड्स को टैक्स फ्री कर दिया जाए ताकि करोड़ो महिलाओं को इसका फायदा मिल सके.
'बिग बॉस 9' में प्रिया मलिक ने रिषभ सिन्हा पर लगाया यौन शोषण का आरोप
प्रिया ने ट्विटर पर #Lahukalagaan हैशटैग से कई पोस्ट किए हैं जिसमें प्रिया ने लिखा है कि बीड़ी टैक्स फ्री है लेकिन पैड्स नहीं.
प्रिया ने ट्वीट किया है कि थैंक्स #Lahukalagaan के लिए जिसकी वजह से आज भी 88% महिलाएं कपड़ा, प्लास्टिक, सूखे पत्ते और मिट्टी इस्तेमाल कर रही हैं जबकि अच्छे दिन चल रहे हैं.
'बार-बार देखो' में लगे कट का विरोध कुछ इस अंदाज में किया बिग बॉस कंटेस्टेंट प्रिया मलिक ने
प्रिया मूल रूप से देहरादून की निवासी हैं. 2008 में वो आस्ट्रेलिया चली गई थीं और वहां वो किसी स्कूल में पढ़ाती हैं. आपको बता दें कि प्रिया 2014 में 'बिग ब्रदर आस्ट्रेलिया' में भी हिस्सा ले चुकी हैं. वहां वो अपने ह्यूमर और कॉमेडी के लिए जानी जाती थी.
वन्दना यादव