BB19 Grand Finale: कब, कहां देखें 'बिग बॉस 19' ग्रैंड फिनाले, विनर के हाथ आएगी इतनी मोटी रकम

टीवी और सोशल मीडिया पर अगर कोई शो छाया हुआ है तो वो कोई और नहीं बल्कि 'बिग बॉस 19' है. 7 दिसंबर को शो का ग्रैंड फिनाले है. सबसे ज्यादा देखे जाने वाले इस रियलिटी शो को उसका विजेता मिल जाएगा.

Advertisement
'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले होगा झक्कास (Photo: Instagram @jiohotstarreality) 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले होगा झक्कास (Photo: Instagram @jiohotstarreality)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले है. फैन्स की धड़कनें तेज हैं. हर कोई अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जिताने के लिए लगातार वोटिंग कर रहा है. कुछ घंटे और, हम सभी के सामने शो का विजेता होगा. करीब 106 दिन, दर्शकों ने इस को देखा है. इसमें टॉप 5 कंटेस्टेंट्स जो फिनाले तक आए हैं, वो हैं गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, अमाल मलिक और फरहाना भट्ट.

Advertisement

गौरव और फरहाना भट्ट के जीतने के लगाए जा रहे कयास
फैन्स को तान्या मित्तल के झूठ और लैविश लाइफ जहां एख ओर पसंद आई, वहीं दूसरी ओर फरहाना भट्ट का मुंहफट होना सुहाया. गौरव खन्ना ने जितनी चुप्पी के साथ इस शो को खेला, कहीं न कहीं ये बात उनको फिनाले तक लेकर आई. अमाल मलिक ने हर किसी के बारे में अपना ओपीनियन रखा. प्रणित मोरे ने हर किसी को अपने जोक्स से गुदगुदाया. 

देखा जाए तो हर एक कंटेस्टेंट ने अपनी छाप दर्शकों के दिल और दिमाग पर छोड़ी. टीआरपी चार्ट्स में भी इसने टॉप 5 में तो जगह बनाए ही रखी. सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है कि गौरव खन्ना या फिर फरहाना भट्ट में से कोई ये शो जीत सकता है. लेकिन इस बात की पुष्टि तो शो के अंत में सलमान खान ही करेंगे. हो सकता है कि अमाल मलिक, प्रणित मोरे या फिर कहीं तान्या मित्तल ही इस शो को न जीत जाएं. 

Advertisement

'बिग बॉस 19' की फिनाले डेट और टाइम
7 दिसंबर को 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फइनाले होने जा रहा है. फैन्स इस शो को जियो डॉटस्टार पर रात 9 बजे देख सकते हैं. इसके अलावा शो कलर्स चैनल पर रात साढ़े 10 बजे से शुरू होगा. 

क्या है शो की प्राइस मनी?
शो के मेकर्स ने वैसे तो अबतक नहीं बताया है कि इस बार शो की प्राइस मनी क्या होगी जो विजेता को मिलेगी. लेकिन अगर पिछले सीजन्स पर गौर फरमाएं तो विनर अपने साथ 50 से 55 लाख रुपये की प्राइस मनी लेकर जा सकता है. 

पर वही बात, शो के अंत में ही सलमान खान ये रिवील करेंगे कि आखिर विनर को कितने लाख रुपये मिलने वाले हैं. दर्शक अपने दिलों की धड़कनें थामकर बैठे, क्योंकि बस चंद घंटे और, हमारे सामने शो का विनर होगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement