सलमान खान के शो में लगेगा ग्लैमर तड़का, 'कैकयी' का किरदार छोड़ बिग बॉस में छाएगी ये हसीना?

'बिग बॉस-19' को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. ऐसी चर्चा है कि टीवी एक्ट्रेस हुनर हाली को बिग बॉस के मेकर्स ने शो में पार्टिसिपेट करने के लिए अप्रोच किया है. क्या हुनर, सलमान खान के शो में शामिल होंगी?

Advertisement
टीवी एक्ट्रेस हुनर हाली टीवी एक्ट्रेस हुनर हाली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

Bigg Boss 19: इंडिया के सबसे बड़े रियलिटी शो 'बिग बॉस-19' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है. शो की थीम, डेट और कंटेस्टेंट्स को लेकर हर दिन नई अपडेट्स सामने आ रही हैं. अब ऐसी चर्चा है कि टीवी एक्ट्रेस हुनर हाली भी सलमान खान के शो में दिखाई दे सकती हैं. 

बिग बॉस में छाएगी ये हसीना?

Advertisement

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टीवी एक्ट्रेस हुनर हाली को बिग बॉस के मेकर्स ने शो में पार्टिसिपेट करने के लिए अप्रोच किया है. एक्ट्रेस शो में दिखाई दे सकती हैं. हालांकि, हुनर बिग बॉस में पार्टिसिपेट करेंगी या नहीं...इसे लेकर उन्होंने अभी कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की है. मगर एक्ट्रेस के शो में आने की खबरों ने फैंस को खुश कर दिया है, क्योंकि अगर वो बिग बॉस में पार्टिसिपेट करती हैं, तो शो में ग्लैमर का जबरसदस्त तड़का लग सकता है. 

हुनर की बात करें तो वो इन दिनों टीवी सीरियल 'वीर हनुमान-बोलो बजरंग बली की जय' में कैकई का रोल प्ले करती हुई दिखाई दे रही हैं. उनको शो में काफी पसंद किया जा रहा है. 

कौन हैं हुनर हाली?
हुनर हाली 35 साल की हैं. एक्ट्रेस अब तक कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं. हुनर ने साल 2007 में शो 'कहानी घर घर की' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद वो 'छूना है आसमान', 'गृहस्थी', 'ससुराल गेंदा फूल', 'अदालत', 'थपकी प्यार की' जैसे शोज में दिखाई दे चुकी हैं. उनकी एक्टिंग को हमेशा फैंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. इन दिनों एक्ट्रेस 'वीर हनुमान-बोलो बजरंग बली की जय' शो में दिखाई दे रही हैं. 

Advertisement

बिग बॉस में दिखेंगे इतने होस्ट?
'बिग बॉस 19' की बात करें तो शो को लेकर हर दिन नई अपडेट्स सामने आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार शो में 1 या 2 नहीं, बल्कि 4 होस्ट होंगे. बताया जा रहा है कि सलमान खान सिर्फ शुरुआत के 3 महीने का कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे. फिर फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर एक-एक करके शो को होस्ट करते दिखाई दे सकते हैं. मगर ग्रैंड फिनाले की कमान सलमान ही संभालेंगे. 

शो में दिख सकते हैं ये सितारे

कंटेस्टेंट्स की बात करें तो एक्ट्रेस हुनर हाली के अलावा शो में राज कुंद्रा, पूरव झा, लता सबरवाल, अपूर्वा मखीजा, पारस कलनावत जैसे स्टार्स भी दिखाई दे सकते हैं. शो अगस्त में ऑन एयर हो सकता है. हालांकि, मेकर्स की तरफ से शो लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. वैसे आप कितना एक्साइटेड हैं बिग बॉस 19 के लिए?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement