Bigg Boss 17 Finale: टॉप 5 में ये कंटेस्टेंट्स, विनर को मिलेगी इतनी प्राइज मनी! कब-कहां देखें शो?

Bigg Boss 17 Finale: सलमान खान के शो का आज ग्रैंड फिनाले है. हाईवोल्टेज ड्रामा, इंटेंस एक्शन और रोमांस के तड़के बाद बिग बॉस सीजन 17 को आज अपना विनर मिल जाएगा. जानें विनर को कितनी प्राइज मनी मिलेगी और शो कब और कहां देख सकेंगे.

Advertisement
बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट्स बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट्स

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

Bigg Boss 17 Finale: 104 दिन के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वो दिन आ ही गया है, जिसका बिग बॉस के हर फैन को इंतजार था. रविवार, 28 जनवरी को सलमान खान के शो का ग्रैंड फिनाले है. हाईवोल्टेज ड्रामा, इंटेंस एक्शन और रोमांस के तड़के बाद बिग बॉस सीजन 17 को आज अपना विनर मिल जाएगा. फिनाले से पहले आइए जानते हैं कि आप कब और कहां शो देख सकते हैं और विनर को कितनी प्राइज मनी मिलेगी.

Advertisement

ये हैं शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स
शो के टॉप 5 में इस बार 'टीवी की संस्कारी बहू' अंकिता लोखंडे, स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी, परिणीति-प्रियंका चोपड़ा की कजिन सिस्टर मनारा चोपड़ा, हैंडसम हंक टीवी एक्टर अभिषेक कुमार, और गेमर अरुण महाशेट्टी ने अपनी जगह बनाई है. आज रात को इन्हीं में से किसी एक को ट्रॉफी मिलेगी. 

ग्रैंड फिनाले में सलमान बिखेरेंगे जलवा
हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान ने अपनी होस्टिंग से शो से जलवा बिखेरने वाले हैं. शो की पूरी जर्नी में सलमान ने कंटेस्टेंट्स को ना सिर्फ उनका गेम सुधारने में मदद की, बल्कि शो में उन्हें सही रास्ता भी दिखाया. अब शो के ग्रैंड फिनाले में भी सलमान खान अपनी होस्टिंग से चार चांद लगाने वाले हैं. विनर का नाम जानने के साथ सलमान की होस्टिंग देखने के लिए फैंस सुपरएक्साइटेड हैं. 

Advertisement

कब और कहां देखें बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले?

बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले आज (28 जनवरी) को शाम 6 बजे से कलर्स टीवी पर देख सकेंगे. शो का फिनाले एपिसोड शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक चलेगा. कलर्स टीवी के साथ फिनाले एपिसोड को ओटीटी प्लेटफॉर्म JioCinema पर भी सेम टाइम पर देख सकेंगे. बता दें कि ये पहली बार है, जब शो का फिनाले 6 घंटे तक चलेगा. मतलब 6 घंटों तक फैंस को लगातार एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलेगा. 

कितनी होगी प्राइज मनी?
बिग बॉस सीजन 17 की प्राइज मनी के बारे में फिलहाल मेकर्स ने रिवील नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल विनर को 30 लाख से 40 लाख के बीच प्राइज मनी मिलेगी. मोटी रकम के साथ जीतने वाले कंटेस्टेंट को एक चमचमाती कार और सीजन 17 की थीम (दिल, दिमाग और दम) पर बेस्ड एक शानदार ट्रॉफी भी दी जाएगी. 

कौन बन सकता है विनर?
विनर बनने की रेस में सभी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. लेकिन वोटिंग ट्रेंड्स की मानें तो मुनव्वर फारुकी को फैंस का सबसे ज्यादा प्यार और सपोर्ट मिल रहा है. मुनव्वर के बाद दूसरे नंबर पर अभिषेक कुमार अपनी जगह बनाए हुए हैं. नंबर 3 के लिए मनारा और अंकिता के बीच कांटे की टक्कर हो रही है. अब इनमें से बिग बॉस के विनर का ताज किसके सिर सजता है इसका फैसला आज रात हो जाएगा. 

Advertisement

...तो देखना मत भूलिएगा बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले!

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement