Bigg Boss 16 में क्या होने वाला है अलग? कंटेस्टेंट के लिए मुश्किल है गेम

सलमान खान होस्टेड शो 'बिग बॉस 16' कल यानी 1 अक्टूबर को रात 9:30 बजे से शुरू होने वाला है. वीकेंड का वार के दिन बदल गए हैं. इसके साथ ही मेकर्स शो में कई बड़े बदलाव लाने की भी प्लानिंग कर रहे हैं. इस आर्टिकल के जरिए जानिए वो पांच रूल्स जो इस बार बदल गए हैं.

Advertisement
बिग बॉस 16 बिग बॉस 16

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

टीवी का पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 16' शुरू होने वाला है. एक दिन और, और फैन्स का फेवरेट शो सलमान खान लेकर स्क्रीन पर आ जाएंगे. इस शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर भी बज बना हुआ है. सलमान खान एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट्स को 1 अक्टूबर की रात 9:30 बजे इंट्रोड्यूस करेंगे. इस बार शो की थीम बाकी के सीजन्स से काफी अलग है. इस बार 'गेम बदलेगा क्योंकि बिग बॉस खेलेगा' पर शो बेस्ड होने वाला है. अगर आप शो के फैन हैं और मेकर्स द्वारा शेयर किए गए प्रोमोज को फॉलो कर रहे हैं तो इस बार आपने नोटिस किया होगा कि गेम में काफी कुछ बदलने वाला है. काफी कुछ अलग दिखने वाला है. हाल ही में बिग बॉस हाउस के डेकॉर का वीडियो सामने आया था, जिसकी खूब चर्चा हुई. शो में नजर आने वाले दिलचस्प ट्विस्ट शो को और भी मजेदार बनाने वाले हैं. आज हम बात करेंगे शो में नजर आने वाले उन पांच बदलावों के बारे में जो फैन्स को दिखने वाले हैं. 

Advertisement

इस बार होगा नया वीकेंड का वार
बिग बॉस का सबसे स्पेशल एपिसोड वीकेंड का वार ही होता है, जब सलमान खान आते हैं और कंटेस्टेंट्स की पूरी हफ्ते की हरकतों को देखते हुए उनकी क्लास लगाते हैं. सलमान खान कई बार हाउसमेट्स से मिलने घर के अंदर भी जाते हैं. उनसे उनकी जर्नी के बारे में बात करते हैं. उन्हें डांस लगाते हैं और कई बार उनकी तारीफ भी करते हैं. पिछले 12 सालों में हम सभी ने वीकेंड का वार शनिवार-रविवार को आते देखा है, लेकिन इस बारी यह एपिसोड शुक्रवार-शनिवार को प्रसारित होगा. रात 9:30 बजे. रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि सलमान खान कंटेस्टेंट्स के साथ इस बार पहले से ज्यादा समय बिताएंगे. एक-एक से बातचीत करते भी नजर आएंगे. 

बिग बॉस खुद खेलेंगे गेम
दिलचस्प बात इस बार यह है कि बिग बॉस खुद कंटेस्टेंट्स के साथ गेम खेलते नजर आने वाले हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान ने खुद बिग बॉस से बात की थी. यह हम सभी ने देखा भी था. बाद में यह बताया गया था कि इस सीजन सलमान और बिग बॉस किस तरह कंटेस्टेंट्स के साथ गेम खेलेंगे. इससे पहले कलर्स चैनल ने भी प्रोमो रिलीज किया था, जिसमें इस तरह का हिंट दिया गया था. 

Advertisement

इस बार बिग बॉस हाउस में होंगे 5 बेडरूम्स
बिग बॉस हाउस को अंदर से देखने के लिए हर कोई बेताब है. हालांकि, बीबी हाउस के अंदर के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर आ गए हैं, लेकिन पूरी तरह से हर कॉर्नर को रिवील नहीं किया गया है. सीजन में इस बार व्यूअर्स एक अलग ही ट्विस्ट देखेगें, वह यह कि इस बारी बीबी 16 हाउस में चार बेडरूम्स होंगे. थीम 'सर्कस' है. इस थीम के बेसिस पर उमंग कुमार बी और वनीता उमंग कुमार ने डिजाइन किया है. जो चार बेडरूम्स हैं, उनके नाम रखे गए हैं. यह हैं फायर रूम, ब्लैक एंड व्हाइट रूम, कार्ड्स रूम और विंटेज रूम. चारो रूम्स में क्या-क्या होने वाला है, इसके लिए आपको शो शुरू होने तक का इंतजार करना होगा. ऐसा भी कहा जा रहा है कि इन चारो रूम्स में जाने के लिए कंटेस्टेंट्स को टास्क करने होंगे, तभी वह एक रूम में अपना बेड पा पाएंगे. 

इस बार नहीं कोई रूल
बिग बॉस के एक टीजर में यह दिखाया गया ता कि इस बारी कोई रूल्स कंटेस्टेंट्स के लिए नहीं होंगे. हालांकि, इसको लेकर कोई भी जानकारी मेकर्स से नहीं मिल पाई है. टीजर के बेसिस पर ही यह बात साफ हो पा रही है कि कोई रूल नहीं होगा. देखना दिलचस्प होगा कि कंटेस्टेंट्स हाउस में किस तरह रहेंगे, वह भी नो रूल पॉलिसी के अंदर. 

Advertisement

इंडिया और अपने फैन्स के साथ कंटेस्टेंट्स कर पाएंगे बातचीत
वीकेंड का वार की जगह इस बार रविवार के दिन बिग बॉस ने स्पेशल एपिसोड रखा गया है. इसका नाम है 'इंट्रैक्टिव इंडिया एपिसोड'. इस बार हर रविवार, फैन्स और इंडिया के लोग अपने चहेते कंटेस्टेंट और हाउसमेट संग बातचीत कर पाएंगे. साथ ही अपने सवालों का जवाब मांग सकेंगे, जिससे घर में होने वाली सभी चीजें उन्हें समय-समय पर क्लियर हो जाए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement