Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar: सलमान खान सही मायनों में बिग बॉस हैं. इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने अपने खास अंदाज से फैंस के दिलों को जीत लिया. घर में हुए हंगामे के बाद हर किसी की नजरें इस बात पर टिकी थीं कि सलमान खान कैसे चीजों को हैंडल करेंगे. लेकिन सलमान ने कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने के साथ उनको आईना भी दिखाया.
प्रियंका पर फूटा सलमान खान का गुस्सा
इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड का पूरा फोकस शालीन, टीना और सुंबुल पर रहा. शालीन और सुंबल की क्लास लगाने के साथ सलमान खान ने प्रियंका चाहर चौधरी को भी खूब खरी-खोटी सुनाई. दरअसल, शो में जब शालीन और एम सी स्टैन के बीच लड़ाई हुई तो प्रियंका ने लड़ाई खत्म करने के बजाए आग में चिंगारी भड़काने का काम किया. प्रियंका शालीन के गुस्से को शांत करने के बजाए उन्हें उकसाती हुई दिखीं. प्रियंका का ये बिहेवियर सलमान खान को बिल्कुल पसंद नहीं आया.
घर के हर मुद्दे में जबरदस्ती कूद पड़ने पर सलमान ने प्रियंका की जमकर फटकार लगाई. सलमान ने प्रियंका से कहा- प्रियंका, जो खुद को सच्चाई की मूरत कहती हैं. जब घर में आग लगी थी, तब आप आग में घी डाल रही थीं. सलमान की इस बात पर प्रियंका कहती हैं- इसका जवाब मैं देना चाहूंगी. लेकिन प्रियंका की सलमान ने एक नहीं सुनी. उन्होंने प्रियंका से कहा- जिस तरह आप जा रही हो ना, बहुत जल्द ही अर्चना पार्ट 2 बनने वाली हो.
सलमान की फटकार के बाद बदलेगा प्रियंका का रवैया?
सलमान ने प्रियंका से ये भी कहा कि उनका डबल स्टैंडर्ड सिर्फ उन्हें ही नहीं, बल्कि पूरे हिंदुस्तान को दिख रहा है. सलमान ने ऐसा इसलिए कहा, क्योंकि जब अर्चना गौतम ने शिव का गला दबौचा था, तब प्रियंका ने अर्चना को कुछ नहीं कहा था, बल्कि उनका सपोर्ट किया था, क्योंकि उस समय वो अर्चना की दोस्त थीं. लेकिन जब एम सी स्टैन फिजिकल हुए तो प्रियंका ने पूरे घर में हल्ला मचा दिया. प्रियंका का ये एटीट्यूड सलमान खान को समझ नहीं आया. सलमान ने साफ शब्दों में कहा कि प्रियंका ने शालीन और एमसी स्टैन की लड़ाई को शांत करने के बजाए उसमें घी डालने का काम किया.
सलमान खान की फटकार के बाद क्या प्रियंका चौधरी अपना रवैया बदलेंगी, या फिर इसी तरह जबरदस्ती के मुद्दे क्रिएट करके फुटेज खाएंगी? ये भी अब एक सवाल है, जिसका खुलासा बहुत जल्द ही हो जाएगा. वैसे प्रियंका चाहर चौधरी के बारे में आपकी क्या राय है?
aajtak.in