Bigg Boss 16 में हुई दो नए कंटेस्टेंट्स की एंट्री, रैपर-पॉलिटिशियन करेंगे धमाल

बिग बॉस 16 में इस बार 14 की जगह 16 कंटेस्टेंट्स आने वाली हैं. शो के कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा शुक्रवार शाम किया गया था. अब फाइनल लिस्ट में पॉलिटिशियन अर्चना गौतम और रैपर एमसी स्टैन का नाम जुड़ गया है. खबर है कि होस्ट सलमान खान ने दोनों नए कंटेस्टेंट्स के साथ शुक्रवार शाम को शूटिंग की थी.

Advertisement
अर्चना गौतम, एमसी स्टैन अर्चना गौतम, एमसी स्टैन

अमित त्यागी

  • मुंबई,
  • 01 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का ग्रैंड प्रीमियर आज रात होने जा रहा है. सलमान खान ने तैयारी कर ली है और दर्शकों कंटेस्टेंट्स को पर्दे पर देखने के लिए तैयार हैं. बिग बॉस 16 में आने वाले कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट शुक्रवार शाम को ही आई है. इसमें कुल 14 सेलेब्स के नाम का खुलासा किया गया था. अब इस लिस्ट में दो नए नाम जुड़ गए हैं. 

Advertisement

शो में आएंगे 16 कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट में पॉलिटिशियन अर्चना गौतम (Archana Gautam) और रैपर एमसी स्टैन (M C Stan) का नाम जुड़ गया है. खबर है कि होस्ट सलमान खान ने दोनों नए कंटेस्टेंट्स के साथ शुक्रवार शाम को शूटिंग की थी. इसी के साथ बिग बॉस में इस बार 14 की जगह 16 कंटेस्टेंट्स को एंट्री दी जा रही है.

कौन हैं एमसी स्टैन?

रैपर एमसी स्टैन पुणे के रहने वाले हैं. उन्होंने कव्वाली सिंगर के तौर पर शुरुआत की थी. इसी से वह इंटरनेट सेंसेशन बने. एमसी स्टैन का प्रोमो भी सामने आ चुका है. इस प्रोमो वीडियो में वह सलमान खान के साथ बात करते नजर करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने सलमान से कहा की उन्हें बस्ती का हस्ती बुलाया जाता है. साथ ही उनका नाम आधा शैतान और आधा इंसान का है. स्टैन को देखने और उनसे बात करने के बाद सलमान ने कहा, 'मैंने 12 साल ये शो होस्ट किया है, लेकिन ऐसा आइटम पहले नहीं देखा.'

Advertisement

फेमस हस्ती रही हैं अर्चना

अर्चना गौतम की बात करें तो वह बिकिनी मॉडल हैं. साथ ही अर्चना एक्ट्रेस भी हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हुआ है. इसके अलावा उन्होंने कई ब्यूटी पेजेंट भी जीते हैं. राजनीति में अर्चना ने हस्तिनापुर से कदम रखा था. उन्हें शो में देखना दिलचस्प होने वाला है. 

बाकी कंटेस्टेंट्स की बात करें, तो बिग बॉस 16 में इस साल डायरेक्टर साजिद खान, एक्ट्रेस टीना दत्ता, सृजिता डे, निम्रत कौर  अहलूवालिया, प्रियंका चहर चौधरी, अंकिता गुप्ता, सुम्बुल तौकीर खान, गौतम विग और शालीन भनोट आने वाले हैं. इनके साथ मिस इंडिया की विजेता मान्या सिंह, भोजपुरी एक्ट्रेस सौंदर्य शर्मा, बिग बॉस मराठी की विनर शिव ठाकरे, फोक डांसर गौरी नागौरी और सिंगर अब्दू रोजिक भी होंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement