BB 16: शिव ने किए Mc Stan पर पर्सनल कमेंट्स, रैपर हुए इमोशनल, बोले- पैसों पर मत जा, पिछले साल मैंने गाड़ी ली है

बिग बॉस का चौथा एपिसोड काफी तनाव भरा बीता. रैपर एमसी स्टैन और शिव ठाकरे में बहस छिड़ गई. शिव ने एमसी की पर्सनल लाइफ पर कमेंट कर दिया, इसके बाद एमसी भी चुप नहीं रहे, उन्होंने शिव को उनके एटीट्यूड को कम करने की सलाह दे डाली.

Advertisement
शिव ठाकरे, एमसी स्टैन शिव ठाकरे, एमसी स्टैन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:53 AM IST

बिग बॉस का घर हो और झगड़े ना हो, ये तो पॉसिबल ही नहीं. 16वें सीजन की सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं. बिग बॉस के चौथे एपिसोड में एमसी स्टैन और शिव ठाकरे के बीच जमकर बवाल हुआ. ये झगड़ा दिन से शुरू होकर रात तक चला. कई घरवालों ने समझाने की कोशिश की लेकिन हालात बिगड़ते ही गए. घर में एक टास्क खेला गया, जिसके दौरान स्टैन के जूतों पर कमेंट किया गया. इस बात को तूल मिलते देर ना लगी और बात झगड़े तक पहुंच गई. इस बीच साजिद खान सभी का बीच-बचाव करते दिखे. 

Advertisement

बिग बॉस के टास्क से झगड़े तक

बिग बॉस ने घर में एमसी स्टैन और अब्दू के बीच एक कॉम्पीटीशन रखा, जहां घरवालों को किसी एक के साथ रील बनानी थी. इसी टास्क के तहत एमसी स्टैन के साथ शालीन भनोट ने रील बनाया. इस रील में शालीन ने उनके जूतों का जिक्र किया, जिस पर 80 हजार लिखे हुए थे. शालीन और एमसी ने रील तो बना ली, लेकिन इस बात ने तूल पकड़ लिया. टास्क कम्पलीट हो जाने के बाद अर्चना ने गौतम के सामने एमसी के जूतों का मजाक बनाया. ये बात एमसी के कानों तक पहुंच गई. इसी बात पर साजिद, स्टैन, शिव और अब्दू के बीच डिस्कशन हुई. 

साजिद ने सभी को समझाने के लहजे में कहा कि ऐसा होता ही है. जो गरीबी से उठकर बहुत पैसा कमा लेता है, उसके लिए लोग अक्सर ऐसी ही बातें करते हैं. इस बात पर स्टैन ने कहा मैं ऐसा नहीं हूं. मैंने कभी मेरे दोस्तों के आगे अपने पैसों का रौब नहीं जमाया. इस बात शिव ने भी मस्ती करते हुए एमसी पर पर्सनल कमेंट किया, जो स्टैन को चुभ गई. हालांकि शिव को अपनी गलती का तुरंत एहसास हुआ और उन्होंने सॉरी कहा लेकिन तब तक बात हद से आगे निकल चुकी थी. स्टैन भी अपना आपा खो चुके थे, उन्होंने शिव को उनके एटीट्यूड के लिए काफी खरी खोटी सुनाई. 

Advertisement

इमोशनल हुए स्टैन

स्टैन ने कहा कि आज तक उन्होंने जो कुछ भी कमाया अपने दम पर कमाया है. उनके पास पैसा है लेकिन कभी किसी को शो ऑफ नहीं किया है. ये सब सुन शिव भी गुस्से में आए और स्टैन को उनके पैसों और रुतबे को लेकर काफी भला बुरा कह डाला. इससे घर में झगड़ा कहीं ज्यादा बढ़ गया. झगड़े के दौरान शिव की बातों को सुन स्टैन इमोशनल हो गए और शिव को कहा- पैसों पर मत जाना, पिछले साल ही गाड़ी खरीदी थी. इसके बाद स्टैन रुआंसे हो गए. सभी घरवाले भी इस पूरी लड़ाई के दौरान स्टैन के साथ खड़े नजर आए. वहीं शिव को उनके टोन और एटीट्यूड पर लगाम रखने की सलाह दी. आखिर में साजिद स्टैन को लेकर सिगरेट ब्रेक पर लेकर गए और उन्हें समझाया कि वक्त सबको जवाब देगा. अभी तुम सिर्फ अपने गेम और अपने उपर ध्यान दो. 

साजिद की बात सुनकर स्टैन नॉर्मल हुए और शिव से सुलह करने आ गए. शिव ने इस बार एटीट्यूड ना दिखा कर स्टैन को गले लगाया और बात खत्म की.

लेकिन आपको क्या लगता है, ये बिग बॉस का घर है. यहां बात एक बार में खत्म तो होती नहीं है. क्या फिर से ये झगड़ा बढ़ेगा या सच में दोनों दोस्त हो गए हैं. ये तो आने वाला दिन ही बताएगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement